IFA 2019: Nokia ने एक साथ लॉन्च किए Nokia 7.2, Nokia 6.2 समेत 5 स्मार्टफोन्स

IFA 2019 HMD Global ने अपने 5 स्मार्टफोन्स के साथ Wireless Nokia Power Earbuds लॉन्च किया है। इस वायरलेस ईयरबड को 30 घंटे के बैटरी बैक अप के साथ लॉन्च किया गया है.

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 10:54 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 06:02 PM (IST)
IFA 2019: Nokia ने एक साथ लॉन्च किए Nokia 7.2, Nokia 6.2 समेत 5 स्मार्टफोन्स
IFA 2019: Nokia ने एक साथ लॉन्च किए Nokia 7.2, Nokia 6.2 समेत 5 स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। IFA 2019: जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित टेक इवेंट में HMD Global ने अपने 5 स्मार्टफोन्स के साथ Wireless Nokia Power Earbuds लॉन्च किया है। इस वायरलेस ईयरबड को 30 घंटे के बैटरी बैक अप के साथ लॉन्च किया गया है। HMD Global ने अपने मिड रेंज के Nokia 7.1, 6.1 सीरीज के अगले मॉडल्स Nokia 7.2 और Nokia 6.2 के साथ, Nokia 800, Nokia 2720 Flip और Nokia 110 स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए हैं। कंपनी भारत में अपने Nokia के स्मार्टफोन्स 11 सितंबर को लॉन्च करेगी। भारत में कंपनी सबसे पहले Nokia 7.2 लॉन्च कर सकती है।

Nokia 7.2
सबसे पहले हम बात करते हैं Nokia 7.2 की। इस स्मार्टफोन को दमदार 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है जो Quad Pixel पर आधारित टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसमें ZEISS ऑप्टिक्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें आपको DSLR लेवल की क्वालिटी की तस्वीर क्लिक की जा सकती है। Nokia 7.2 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें 6.3-inch FHD+ PureDisplay वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ दिया गया है। फोन के दोनों ही साइड 2.5D Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Nokia 6.1 Plus खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

इसके बैक में 48+8+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल सेंसर दिया गया है, जबकि इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन Android 10 रेडी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एसओसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Nokia 6.2
इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन काफी हद तक Nokia 7.2 की तरह ही दिया गया है। यही नहीं, इसके फीचर्स भी Nokia 7.2 की तरह ही दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन दो रैम ऑप्शन्स 3GB/4GB एवं तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 32GB/64GB/128GB में उपलब्ध है। इसके बैक में 16+8+5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 3,500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन Android 9 Pie के साथ आता है।

Nokia 800 Tough
इस वाटरप्रुफ स्मार्टफोन को EUR 109 (लगभग Rs 8,600) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस फीचर दिया गया है। KaiOS पर काम करता है और इसमें 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है फोन Qualcomm 205 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 512MB RAM और 4GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 2,100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन Facebook, WhatsApp जैसे सोशल मीडिया सपोर्ट के साथ आता है।

Nokia 2720 Flip 4G
इस बजट रेंज के फ्लिप स्मार्टफोन को 4G फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन भी KaiOS पर काम करता है और इसमें 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 240 x 240 पिक्सल की दी गई है। इसमें भी Qualcomm 205 प्रोसेसर 512MB RAM और 4GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ दी गई है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इसमें 1,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Nokia 110 (2019)
इस स्मार्टफोन को 1.77 इंच के QVGA डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB का रैम दिया गया है और इसकी मेमोरी को 32GB तक बढ़ा सकते हैं। इस बजट स्मार्टफोन में 800mAh की बैटरी दी गई है, जिससे 14 घंटे का टॉक टाइम मिलता है। ये स्मार्टफोन भी 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है।

chat bot
आपका साथी