Huawei Enjoy 20 Pro ट्रिपल रियर कैमरा और Dimensity 800 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Enjoy 20 Pro स्मार्टफोन में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 800 चिपसेट का उपयोग किया गया है और इसमें 5G सपोर्ट की सुविधा मिलेगी (फोटो साभार JD.Com)

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 03:09 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 03:09 PM (IST)
Huawei Enjoy 20 Pro ट्रिपल रियर कैमरा और Dimensity 800 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Enjoy 20 Pro ट्रिपल रियर कैमरा और Dimensity 800 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei Enjoy 20 Pro को लेकर पिछले दिनों ​लीक्स व खुलासे सामने आ रहे हैं। वहीं अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट MediaTek Dimensity 800 चिपसेट पर काम करता है और इसमें यूजर्स को खास फीचर्स के तौर पर 5G कनेक्टिविटी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है और अन्य देशों में इसके लॉन्च या उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Huawei Enjoy 20 Pro की कीमत और उपलब्धता

Huawei Enjoy 20 Pro को दो स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 यानि करीब 21,500 रुपये है। जबकि 8GB मॉडल को CNY 2,299 यानि लगभग 24,800 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन डार्क ब्लू, गैलेक्सी सिल्वर और मैजिक नाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और सेल के लिए इसे 24 जून को उपलब्ध कराया जाएगा। 

Huawei Enjoy 20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Enjoy 20 Pro में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। एंड्राइड 10 पर आधारित यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800 ​चिपसेट पर काम करता है। फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके एक्सपेंड कर सकतेे हैं। 

कैमरा सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Huawei Enjoy 20 Pro में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 5G सपोर्ट के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी