Honor ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला लैपटॉप MagicBook 15, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Honor MagicBook 15 भारतीय बाजार में 5 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और यूजर्स इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकेंगे

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 03:15 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 03:15 PM (IST)
Honor ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला लैपटॉप MagicBook 15, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Honor ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला लैपटॉप MagicBook 15, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor MagicBook 15 भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला लैपटॉप है और इसे AMD Ryzen 3000 सीरीज सीपीयू के साथ पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज और स्लिम बेज़ेल्स जैसी सुविधाएं मिलेगी। खास फीचर्स के तौर पर इसमें 65W charge सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें पॉप-अप वेबकैम भी दिया गया है। यूजर्स इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के माध्यम से खरीद सकेंगे और यह सिंगल कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

Honor MagicBook 15 की कीमत और उपलब्धता

Honor MagicBook 15 को भारत में 42,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह लैपटॉप मिस्टिक सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेल में रेगुलर कस्टमर्स हिस्सा ले सकेंगे। लेकिन कंपनी ने 5 अगस्त को कुछ चुनिंदा यूजर्स Flipkart early access सेल में इस डिवाइस को खरीद सकेंगे। 5 अगस्त को यह सेल रात 8 बजे शुरू होगी। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में इस लैपटॉप को फरवरी में लॉन्च किया जा चुका है। 

Honor MagicBook 15 के स्पेसिफिकेशन्स

Honor MagicBook 15 में विंडोज 10 प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगी। इइसमें 15.6 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,920x1,080 पिक्सल है। इसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 87 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मौजूद है। यह डिवाइस AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें Radeon Vega 8  ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है।

इस डिवाइस में 8GB DDR4 dual-channel रैम दी गई है जबकि 256GB PCIe NVMe SSD मौजूद है। इसमें 65W चार्जर में दिया गया है और टाइप सी पोर्ट की पोर्ट की मदद से लैपटॉप का चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें उपयोग की चार्जिंग तकनीक 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। इस लैपटॉप में यूजर्स को टू इन वन फिंगरप्रिंट पावर बटन दिए गए हैं। जिसकी मदद से वह डिवाइस को सिक्योरली लॉगइन कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें पॉप-अप वेबकैम की भी सुविधा दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Honor MagicBook 15 में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी 2.0, यूएसबी 3.0, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी