HomePod mini स्मार्ट स्पीकर हुआ लॉन्च, अल्ट्रा-वाइडबैंड तकनीक से है लैस, जानें कीमत

Apple HomePod mini smart speaker ग्लोबली लॉन्च हो गया है। इस स्मार्ट स्पीकर की भारत में कीमत 10000 रुपये से कम है। प्रमुख फीचर की बात करें तो होमपॉड मिनी में एप्पल एस5 प्रोसेसर के साथ अल्ट्रा-वाइडबैंड तकनीक का सपोर्ट दिया गया है।

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 09:43 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 10:11 AM (IST)
HomePod mini स्मार्ट स्पीकर हुआ लॉन्च, अल्ट्रा-वाइडबैंड तकनीक से है लैस, जानें कीमत
यह तस्वीर एप्पल की आधिकारिक साइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने HomePod के छोटे वर्जन HomePod mini स्मार्ट स्पीकर को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट स्पीकर का डिजाइन HomePod से काफी हद तक मिलता है। इस स्पीकर में लाइट-टच पैनल दिया गया है। इसके अलावा इस शानदार डिवाइस को अल्ट्रा-वाइडबैंड के साथ U1 चिप का सपोर्ट मिला है। तो आइए जानते हैं HomePod mini स्मार्ट स्पीकर की स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक के बारे में विस्तार से...

HomePod mini की स्पेसिफिकेशन

HomePod mini में Apple S5 प्रोसेसर दिया गया है। यह वही चिप है, जिसे सबसे पहले एप्पल वॉच सीरीज 5 में दिया गया था। इसके साथ ही इस स्मार्ट स्पीकर में U1 चिप के साथ अल्ट्रा-वाइडबैंड तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। इस तकनीक के जरिए स्पीकर अपने-आप डोर लॉक से लेकर वॉल्यूम तक कंट्रोल कर सकता है। इसकी खूबी यह है कि अगर कोई इस स्पीकर को घर से चुरा लेता है, तो यह डिवाइस यूजर को सचेत कर देता है। 

मिली सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट 

कंपनी ने अपने शानदार होमपॉड मिनी स्मार्ट स्पीकर में सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया है। यूजर्स इसके जरिए गानें सुनने से लेकर ताजा खबर की जानकारी तक प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इस स्पीकर में टच-सेंसिटिव सरफेस दी गई है, जिसके माध्यम से यूजर्स म्यूजिक वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा इस डिवाइस में दो ट्वीटर दिए गए हैं। 

HomePod mini की कीमत

HomePod mini स्मार्ट स्पीकर की कीमत अमेरिका में 99 डॉलर (करीब 7,300 रुपये) है, जबकि इसकी भारत में कीमत 9,900 रुपये रखी गई है। इस स्मार्ट स्पीकर को व्हाइट और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस डिवाइस की बिक्री भारत में 6 नवंबर और अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस में 16 नवंबर से शुरू होगी। 

HomePod mini को इस स्मार्ट स्पीकर से मिलेगी कड़ी टक्कर

HomePod mini स्मार्ट स्पीकर का सीधा मुकाबला गूगल के Nest Audio से है। Nest Audio स्मार्ट स्पीकर की बात करें तो इसकी कीमत 99.99 डॉलर (करीब 7,400 रुपये) है। Google Nest Audio में 75mm का वूफर, 19mm का ट्वीटर, 3 फार-फिल्ड माइक्रोफोन, 2-स्टेज माइक म्यूट स्विच और क्वाड-कोर ARM Cortex-A53 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही इस स्मार्ट स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वाई-फाई की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इस स्पीकर को टच-कंट्रोल और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिला है। 

कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर गूगल होम की तुलना में 75 प्रतिशत लाउडर है और 50 प्रतिशत स्ट्रोंगर बास प्रोड्यूस करता है। इस स्पीकर में Media EQ फीचर दिया गया है, जो स्वचालित रूप से कंटेंट के आधार पर ऑडियो को समायोजित करता है। जबकि Ambient IQ आस-पास के शोर के हिसाब से वॉल्यूम को कंट्रोल करता है। इसके अलावा इसमें मल्टी-रूम कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Written By- Ajay Verma

chat bot
आपका साथी