Google for India 2018: सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर एंड्रॉइड गो फोन 6190 रुपये में भारत में लॉन्च

Google for India 2018 के तहत सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का पहला Android Go एडिशन फोन है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 05:00 PM (IST)
Google for India 2018: सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर एंड्रॉइड गो फोन 6190 रुपये में भारत में लॉन्च
Google for India 2018: सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर एंड्रॉइड गो फोन 6190 रुपये में भारत में लॉन्च

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल फॉर इंडिया 2018 इवेंट में Samsung Galaxy J2 Core को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला Android Go एडिशन फोन है। यह पहली बार है जब सैमसंग ने गूगल के साथ साझेदारी कर Android Go एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Galaxy J2 Core की कीमत 6,190 रुपये है। इसे सभी रिटेल स्टोर्स और सैमसंग ई-शॉप वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। यह फोन गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy J2 Core के फीचर्स:

इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 960 x 540 है। यह फोन एक्सीनोस प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी YouTube Go पर 11 घंटे तक की नॉन-स्टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग देने में सक्षम है। कनेक्टविटी के लिए फोन में 4G LTE, ड्यूल-सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो (Go Edition) पर काम करता है।

Samsung Galaxy J2 Core की खासियत:

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यूजर एक्सपीरियंस बताया जा रहा है। Android Go के साथ गूगल दुनिया के करोड़ों यूजर्स को कनेक्टेड करना चाहता है। गूगल का यह एडिशन कम बजट वाले स्मार्टफोन्स (1 जीबी रैम वाले फोन) के लिए काफी बेहतर माना जा रहा है। गूगल Android Go एडिशन स्मार्टफोन्स को लेकर काफी बड़ा दांव खेल रहा है। आपको बता दें कि करीब 400 Android Go एडिशन डिवाइस वर्ष 2018 के आखिरी तक ग्लोबली लॉन्च की जाएंगी।

इससे पहले मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपनी जेड सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Lava Z60s भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 5,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। यह भी Android Go एडिशन के तहत लॉन्च किया गया है।

Lava Z60s की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:

इस फोन की कीमत 4,949 रुपये है। इस फोन के साथ वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी दी जा रही है। यह ऑफर 15 नवंबर 2018 तक ही वैध है। इसके अलावा जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा। कैशबैक वाउचर के तौर पर मिलेगा। यूजर्स को 50 रुपये के 44 वाउचर दिए जाएंगे जिनकी कीमत कुल मिलाकर 2,200 रुपय होती है। इनका इस्तेमाल 198 रुपये या 299 रुपये के रिचार्ज पर किया जा सकेगा। ये वाउचर्स माई जियो एप में दिए जाएंगे।

इस फोन के फीचर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/latest-launch-lava-z60s-launched-with-5-inch-display-and-android-oreo-go-edition-know-price-and-specifications-18347175.html

यह भी पढ़ें:

Google for India 2018: अब ट्रेन की लोकेशन भी बताएगा गूगल, जानें अन्य बड़ी घोषणाएं

Realme 2 Review: बड़ी बैटरी, प्रीमियम डिजाइन और बजट रेंज का अच्छा कॉम्बिनेशन

अगर इस तारीख तक नहीं लिया वॉट्सऐप बैकअप तो डिलीट हो जाएगा पूरा डाटा 

chat bot
आपका साथी