सबसे दमदार Snapdragon 888+ 5G चिपसेट और 50MP क्वाड कैमरा के साथ Vivo X70 Pro+ 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X70 Pro+ 5G Launch Vivo X70 Pro Plus में शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है। यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें ड्यूल चिपसेट Vivo V1 और Snapdragon 888+ 5G चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह Snapdragon 888+ 5G के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 12:43 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 12:43 PM (IST)
सबसे दमदार Snapdragon 888+ 5G चिपसेट और 50MP क्वाड कैमरा के साथ Vivo X70 Pro+ 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Vivo X70 Pro+ 5G की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo X70 Pro+ 5G Launch। Vivo ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X70 Pro Plus 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स दिये गये हैं। Vivo X70 Pro Plus 5G एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे शानदार कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें ड्यूल चिपसेट Vivo V1 और Snapdragon 888+ 5G चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह Snapdragon 888+ 5G के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। Vivo X70 Pro+ 5G स्मार्टफोन Enigma Black कलर ऑप्शन में आता है। फोन में ड्यूल 5G सिम कनेक्टिविटी दी गई है। फोन में 2GB एक्टेंडेड रैम का सपोर्ट दिया गया है।

कीमत और ऑफर्स

Vivo X70 Pro Plus स्मार्टफोन के 12GB रैम 256GB स्टोरेज की कीमत 79,990 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग 30 सितंबर यानी आज से शुरू हो रही है। जबकि फोन की बिक्री 12 अक्टूबर से शुरू होगी। ग्राहकों को 50W Flash चार्जर के लिए 4,499 रुपये अलग से देने होंगे। फोन Vivo India ई-स्टोर्स, Flipkart और ऑफ-लाइन पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X70 Pro Plus स्मार्टफोन में 6.78 इंच की WQHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आता है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 300Hz दिया गया है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1500 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। फोन में 5nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 888+ 5G चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कैमरा

फोटोग्रॉफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का अल्ट्रा फोटो सेंसरटिव सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 48MP अल्ट्रा वाइड गिंबल सेंसर और 12MP IMX663 कैमरा और 8MP लेंस दिया गया है। फोन में सुपर मून, सुपर नाइट मोड समेत कई तरह के मोड दिये गये हैं। इसके अलावा फोन में 60x का जूम दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावरबैकअप के लिए Vivo X70 Pro plus स्मार्टफो 4500mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसे 55W Flash चार्जर की मदद से चार्ज कर सकेंगे। साथ ही 50W वायरलेस फ्लैश चार्जर का सपोर्ट दिया जाएगा। Vivo X70 Pro Plus स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा। Vivo X70 Pro Plus स्मार्टफोन में गिंबर स्टैबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही प्लास्टिक की जगह ग्लास लेंस का इस्तेमाल किया गया है।

chat bot
आपका साथी