Duracell ने लॉन्च किया तीन पावर बैंक, जानें फीचर्स और कीमत

इन पावर बैंक्स को आप अमेजन स्टोर से खरीद सकते हैं

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 12 Oct 2018 03:47 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 08:35 AM (IST)
Duracell ने लॉन्च किया तीन पावर बैंक, जानें फीचर्स और कीमत
Duracell ने लॉन्च किया तीन पावर बैंक, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। बैटरी बनाने वाली कंपनी Duracell ने तीन पावरबैंक लॉन्च किए हैं। ये तीनों ही पावरबैंक अलग-अलग बैटरी कैपेसिटी (क्षमता) के साथ लॉन्च किए गए हैं। इन पावर बैंक्स को आप अमेजन स्टोर से खरीद सकते हैं। ये पावर बैंक्स 10,050mAh, 6,700mAh और 3,350mAh के पावर में लॉन्च किए गए हैं।

Duracell पावर बैंक

10,050 mAh पावर वाले मॉडल को ड्यूल आउटपुट पोर्ट्स के साथ जबकि अन्य दो मॉडल्स को सिंगल आउटपुट पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इन तीनों ही पावर बैंक्स के आउटपुट में 10W का आउटपुट पावर दिया गया है। इन्हें चार्ज करने के लिए माइक्रो यूएसबी इनपुट पोर्ट दिया गया है। 3,350 mAh बैटरी कैपेसिटी पावर बैंक में 24 घंटे का अतिरिक्त टॉक औऱ सर्फिंग टाइम दिया गया है। जबकि 6,700 mAh वाले पावर बैंक में 48 घंटे का और 10,050 mAh बैटरी वाले पावर बैंक में 72 घंटे का बैकअप दिया गया है। ये पावर बैंक्स 1,999 रुपये ($27), 1,499 रुपये ($20) और 999 रुपये ($13) की कीमत में तीन साल की गारंटी के साथ उतारे गए हैं। इनका मुकाबला इन पावर बैंक्स से होगा।

वनप्लस 10,000mAh

वनप्लस का यह पावर बैंक हल्का और सबसे बेहतर डिजाइन वाला पावर बैंक है। 10,000 mAh की लीथियम पॉलिमर बैटरी वाला ये पावर बैंक 5.5 घंटे में फुल चार्ज होता है। यह पावर बैंक 1,799 रुपये कीमत में उपलब्ध है।

सोनी पावर बैंक

Lithium-polymer से बना ये पावर बैंक 10000 एमएएच की बैटरी से लैस है। इससे आपका स्मार्टफोन, टैबलेट आदि को चार्ज किया जा सकता है। इसमें 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं जिसके चलते इसमें दो गैजेट्स एक साथ चार्ज किए जा सकते हैं। इसकी कीमत 2,800 रुपये है।

लेनोवो MP1060

लेनोवो ने अपना नया पावर बैंक लॉन्च किया है। MP1060 नाम से पेश किया गया यह पावर बैंक 10,000mAh की चार्ज पोर्टेबल बैटरी के साथ के साथ आता है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,299 रूपये रखी है। इस पावर बैंक को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी के मुताबिक, इस पावर बैंक की मदद से स्मार्टफोन को ओवरचार्जिंग और डिस्चार्जजिंग से रोका जा सकता है। स्मार्टफोन को 100 प्रतिशत चार्ज होने के लिए लगभग 4:30 घंटा लगता है। 

यह भी पढ़ें:

Flipkart Big Billion Days सेल में Samsung के स्मार्टफोन्स पर 62 फीसद तक डिस्काउंट

Facebook ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग डिवाइस, जानें इसके खास फीचर्स

Honor 8C की जानकारियां हुई लीक, इस खास प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च

chat bot
आपका साथी