Crossbeats की दो शानदार स्मार्ट वॉच लॉन्च, 200 वॉच फेस समेत 150 गानें कर पाएंगे स्टोर, शुरुआती कीमत 4,999 रुपये

क्रॉसबीट की तरफ से दो शानदार स्मार्ट वॉच को लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आएंगी। साथ ही इन दोनों स्मार्ट वॉच में 150 गानों को स्टोर किया जा सकेगा। इसमें 10 दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 12 Jul 2022 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jul 2022 05:06 PM (IST)
Crossbeats की दो शानदार स्मार्ट वॉच लॉन्च, 200 वॉच फेस समेत 150 गानें कर पाएंगे स्टोर, शुरुआती कीमत 4,999 रुपये
Photo Credit - Crossbeats Spectra Series Smart Watch

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड क्रॉसबीट (Crossbeats) ने सोमवार को एक ऑल न्यू स्मार्ट वॉच Ignite Spectra सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिन कटिंग एज स्मार्ट वॉच को लॉन्च किया गया है, उसमें स्पेक्ट्रा (Spectra) और स्पेक्ट्रा प्लस (Spectra Plus) शामिल हैं।

कीमत और ऑफर्स 

Crossbeats Ignite Spectra स्मार्ट वॉच की कीमत 5,999 रुपये है। जबकि Crossbeats Spectra Plus की कीमत 4,999 रुपये है। स्पेक्ट्रा प्लस और स्पेक्ट्रा दोनों स्मार्ट वॉच को crossbeats की ऑफिशियलर बेवबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

मिलेगी कॉलिंग की सुविधा 

स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ अल्ट्रा मॉडर्न रेटीना डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही इन स्मार्ट वॉच में म्यूजिक के लिए इन-बिल्ड स्टोरेज दिया गया है। इन दोनों स्मार्ट वॉच को 200 से ज्यादा वॉच फेस और 30 ड्राइवर स्पोर्ट मोड के साथ पेश किया गया है। Ignite Spectra सीरीज को फिटनेस गोल हासिल करने के लिए डिजाइन किया गया है।

150 से ज्यादा गानों के कर पाएंगे स्टोर 

दोनों स्मार्ट वॉच चौकोर डॉल में आती हैं। स्पेक्ट्रा प्लस कार्बन ब्लैक और मरीन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जबकि स्पेक्ट्रा वेरिएंट को रग्ड बेसिल ग्रीन और ग्रेफाइट बेसिल ग्रीन और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है। वही प्लस वेरिएंट यूजर्स को 150 से ज्यादा गानों को स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध कराता है। इसके जरिए यूजर्स गानों को की स्ट्रीमिंग कर पाएंगे। साथ ही वॉच से टीडब्ल्यूएस और नेकबैंड को कनेक्ट कर पाएंगे.

मिलेगा 10 दिनों का बैटरी बैकअप 

यह पहली इन-सेगमेंट रेटिना AMOLED डिस्प्ले स्मार्टवॉच रेंज है जिसमें कॉलिंग के साथ-साथ बड़े पैमाने पर म्यूजिक स्टोरेज भी है। इन दोनों स्मार्ट वॉच में IP68 वाटर-रेसिस्टेंट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जिससे पसीने और पानी में स्मार्ट वॉच जल्द खराब नहीं होंगी। स्मार्ट वॉच में पावरफुल बैटरी सेटअप दिया गया है। यह स्मार्ट वॉच कम से कम 10 दिनों के पावर बैकअप के साथ आती हैं। इसमें कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन हैं।

chat bot
आपका साथी