कूलपैड और रेजर कंपनी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें क्या है खास

स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट पेश किए गए हैं। इन्हें भारतीय मार्किट में कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 02 Nov 2017 01:42 PM (IST) Updated:Thu, 02 Nov 2017 02:00 PM (IST)
कूलपैड और रेजर कंपनी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें क्या है खास
कूलपैड और रेजर कंपनी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें क्या है खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने चीन में Cool Play 6C हैंडसेट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 849 चीनी युआन यानी करीब 8,300 रुपये है। इसे ब्लैक कलर वैरिएंट में Jd.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री 25 नवंबर से शुरू होगी। वहीं, लैपटॉप बनाने वाली कंपनी रेजर ने एक नया फोन पेश किया है। Razer Phone को 699 डॉलर यानी करीब 45,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन को खासतौर से गेम लवर्स के लिए बनाया गया है।

Coolpad Cool Play 6C के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1280 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

कैमरा और कनेक्टिविटी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। इसका पहला सेंसर 5 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। इसका फ्रंट कैमरा एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस से लैस है। वहीं, इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ सपोर्ट से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी/ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Razer Phone क फीचर्स:

इसमें 5.72 इंच का IGZO एलसीडी अल्ट्रामोशन QHD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर f/1.75 अपर्चर और दूसरा सेंसर f/2.6 अपर्चर से लैस है। वहीं, इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फिक्सड-फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम की क्विक चार्ज 4 प्लस तकनीक के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, 4जी और 3जी जैसे फीचर्स दिए गए हैँ।

यह भी पढ़ें:

6000 रुपये से कम कीमत में कार्बन और आईटेल ने लॉन्च किए सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स

4100 एमएएच बैटरी के साथ नोकिया ने लॉन्च किया यह स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ फिलिप्स ने पेश किया नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

chat bot
आपका साथी