सेल्कन अल्ट्रा क्यू500 क्वाडकोर फोन लांच

1280 गुणा 720 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 5 इंच के डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन सेल्कन अल्ट्रा क्यू500 क्वाडकोर फोन लांच किया गया है। इसमें 1.2 जीएचजेड क्वाडकोर आर्म कोर्टेक्स ए 7 प्रोसेसर और 2 जीबी का रैम है ताकि इसमें एप्स के चलने में कोई दिक्कत न हो। इसमें 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 03:40 PM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 03:40 PM (IST)
सेल्कन अल्ट्रा क्यू500 क्वाडकोर फोन लांच

नई दिल्ली। 1280 गुणा 720 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 5 इंच के डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन सेल्कन अल्ट्रा क्यू500 क्वाडकोर फोन लांच किया गया है। इसमें 1.2 जीएचजेड क्वाडकोर आर्म कोर्टेक्स ए 7 प्रोसेसर और 2 जीबी का रैम है ताकि इसमें एप्स के चलने में कोई दिक्कत न हो।

इसमें 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें विडियो कॉल की सुविधा प्रदान की गयी है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाइफाइ, 3जी, ब्लूटूथ और 3.5 मिमी ऑडियो जैक है।

2500 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है।

पढ़ें: सेल्कन ने लांच किया मिलेनियम वोग क्यू 455 स्मार्टफोन

पढ़ें: सेल्कन कैंपस ए35के

chat bot
आपका साथी