बेहतर गेमिंग अनुभव के साथ 'आसुस' के तीन नए मदरबोर्ड

कंप्यूटर पर गेमिंग अनुभव को और भी मजेदार और अच्छा बनाने के लिए विश्व प्रसिद्ध कंपनी आसुस ने तीन नए मदरबोर्ड मैक्सिमस 7 जेनेम एटीएक्स, मैक्सिमस 7 हीरो एटीएक्स व न्यूमैक्सिमस 7 रेंजर एटीएक्स गेमिंग मदरबोर्ड लांच किए हैं। इंटेल के इन तीनों मदरबोर्ड में एलजीए का 1150 सॉकेट व इंटेल का चौथा जनरेशन, चौथा व पांचवां जनरेशन प्रोसेसर

By Edited By: Publish:Tue, 27 May 2014 12:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 May 2014 12:40 PM (IST)
बेहतर गेमिंग अनुभव के साथ 'आसुस' के तीन नए मदरबोर्ड

कंप्यूटर पर गेमिंग अनुभव को और भी मजेदार और अच्छा बनाने के लिए विश्व प्रसिद्ध कंपनी आसुस ने तीन नए मदरबोर्ड मैक्सिमस 7 जेनेम एटीएक्स, मैक्सिमस 7 हीरो एटीएक्स व न्यूमैक्सिमस 7 रेंजर एटीएक्स गेमिंग मदरबोर्ड लांच किए हैं। इंटेल के इन तीनों मदरबोर्ड में एलजीए का 1150 सॉकेट व इंटेल का चौथा जनरेशन, चौथा व पांचवां जनरेशन प्रोसेसर है जो आपको एक आधुनिक गेमिंग अनुभव देने के लिए सक्षम है।

इस सभी प्रोसेसर में से यदि मैक्सिमस 7 सीरीज की बात करें तो यह प्रोसेसर ऑडियो व नेटवर्किग गेमिंग के साथ आया है। इसके अलावा इसमें यूईएफआई बायस व एम प्वाइंट 2 भी है जो आपको 10 बिट्स तक का डेटा ट्रांसफर स्पीड दे सकता है।

इसके अलावा मैक्सिमस 7 हीरो व रेंजर मदरबोर्ड में सुप्रीम एफएक्स 2014 व मैक्सिमस 7 जेन में सुप्रीम एफएक्स 2014 इम्पैक्ट ऑडियो कार्ड है जो एक बेहतर ऑडियो अनुभव देने में सक्षम है।

आसुस का मैक्सिमस 7 रेंजर मदरबोर्ड 14,900 रूपये, मैक्सिमस 7 हीरो 18,050 रूपये व मैक्सिमस 7 जेन रूपये के दाम पर लांच हुआ है।

chat bot
आपका साथी