ब्लैकबेरी मैसेंजर एंड्रायड और आइफोन पर भी

ब्लैकबेरी मैसेंजर अब उन सभी डिवाइसेज में होंगे जो एंड्रायड 4.0 और आइओएस6 व आइओएस7 पर चलता है। यह एप्प एंड्रायड और आइओएस यूजर्स को ब्लैकबेरी यूजर्स से बात करने में मदद करेगी।

By Edited By: Publish:Sat, 21 Sep 2013 01:26 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2013 01:26 PM (IST)
ब्लैकबेरी मैसेंजर एंड्रायड और आइफोन पर भी

नई दिल्ली। ब्लैकबेरी मैसेंजर अब उन सभी डिवाइसेज में होंगे जो एंड्रायड 4.0 और आइओएस6 व आइओएस7 पर चलता है। यह एप्प एंड्रायड और आइओएस यूजर्स को ब्लैकबेरी यूजर्स से बात करने में मदद करेगी।

कंपनी का कहना है कि ब्लैकबेरी का लोकप्रिय बीबीएम इंस्टैट चैट एप्लीकेशन अब गूगल के एंड्रायड और एप्पल के आइफोन पर भी उपलब्ध होगा।

यह मैसेंजर इंटरनेट पर आधारित इंस्टैंट मैसेंजर है। जो विडियोकॉलिंग की सुविधा भी देता है। वर्तमान में इसके 60 मिलियन से ज्यादा एक्टिव ग्राहक हैं और इसमें से 90 प्रतिशत ग्राहक औसतन प्रतिदिन 90 मिनट तक बीबीएम का उपयोग करते हैं।

बीबीएम के सहारे अपने दोस्तों से चैट तो कर ही सकते हैं साथ ही फाइल्स भी भेज सकते हैं जैसे फोटो, गाने आदि।

साथ ही सभी बीबीएम यूजर के लिए एक यूनिक पिन है जो उनकी प्राइवेसी को मेंटेन करता है।

बीबीएम की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बीबीएम.कॉम से आप इस एप्प को फ्री डाउनलोड कर आनंद उठा सकते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी