YouTube Go एप का बीटा वर्जन भारत में उपलब्ध, खराब इंटरनेट स्पीड में भी देख पाएंगे वीडियो

भारत में यूट्यूब गो का बीटा वर्जन उपलब्ध करा दिया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 06 Apr 2017 03:20 PM (IST) Updated:Thu, 06 Apr 2017 03:29 PM (IST)
YouTube Go एप का बीटा वर्जन भारत में उपलब्ध, खराब इंटरनेट स्पीड में भी देख पाएंगे वीडियो
YouTube Go एप का बीटा वर्जन भारत में उपलब्ध, खराब इंटरनेट स्पीड में भी देख पाएंगे वीडियो

नई दिल्ली। टेक कंपनी गूगल ने अपने नए एप यूट्यूब गो के बीटा वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस एप के जरिए यूजर्स खराब इंटरनेट कवरेज में भी यूट्यूब वीडियो देख पाएंगे। आपको बता दें कि गूगल ने पिछले साल सितंबर में यूट्यूब गो का बीटा वर्जन पेश किया था। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि भारत में यूट्यूब गो का बीटा वर्जन उपलब्ध करा दिया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। खबरों की मानें तो यह एप अगले साल तक लॉन्च कर दी जाएगी।

कंपनी ने बताया कि इस एप को भारत के मुताबिक डिजाइन किया गया है। इसे भारत से मिले सुझाव और राय के आधार पर ही बनाया गया है। इसमें वीडियो शेयर करने की सुविधा भी होगी। गूगल के अनुसार, उन्होंने कुछ अतिरिक्त समय लेकर डाटा के यूज पर नियंत्रण करने की कोशिश की है। उनकी प्राथमिकता यूजर्स को ऐसी स्थिति में भी सेवा देना है, जहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत अच्छी नहीं हो।

यूट्यूब गो में ये फीचर्स भी होंगे शामिल:

1- होम पेज पर रिकंमेडेशन होंगे, जिनमें ट्रेंडिंग वीडियो देखी जा सकेंगी।

2- यह यूट्यूब के रेग्यूलर पेज की तरह लगता है, जहां आप वीडियो चैनल देखते हैं। जिन्हें आपने सब्क्राइब किया है।

3- वीडियो को देखने से पहले उनके प्रीव्यू देखने का विकल्प रहेगा, जिन्हें आप ऑफलाइन सेव करके भी देख सकते हैं।

4- यह प्रीव्यू आपको वीडियो का थंबनैल दिखाएगा, ताकि आप तय कर सकें कि यह वीडियो आपके डाटा के अनुरूप है भी या नहीं।

5- यूट्यूब एप का शानदार फीचर ये है कि आप अपने निकटतम मित्र के साथ इसे शेयर कर सकते हैं।

6- वीडियो को सेव करते समय उसका रेजोल्यूशन भी चयनित कर सकेंगे।

7- इसका रेजोल्यूशन 640 प्वाइंट होगा। इसलिए वीडियो की लो-क्वालिटी नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें,

अपने एंड्रायड फोन में किसी भी एप के पुराने वर्जन को इस तरह कर सकते हैं दोबारा इंस्टॉल

अब Whatsapp से आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे पैसे, UPI बेस्ड होगा डिजिटल पेमेंट सिस्टम

ओला में पेमेंट करना हुआ अब और भी आसान, कंपनी ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में दी सहूलियत

chat bot
आपका साथी