व्हाट्सएप Text Status की एंड्रायड में हुई वापसी, अब About नाम से देखा जा सकेगा स्टेट्स

व्हाट्सएप के पुराने Text Status फीचर को सभी एंड्रायड (v2.17.107) यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 11:56 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 12:30 PM (IST)
व्हाट्सएप Text Status की एंड्रायड में हुई वापसी, अब About नाम से देखा जा सकेगा स्टेट्स
व्हाट्सएप Text Status की एंड्रायड में हुई वापसी, अब About नाम से देखा जा सकेगा स्टेट्स

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग व्हाट्सएप के पुराने Text Status फीचर की वापसी हो गई है। कंपनी ने इस फीचर को About नाम से लॉन्च किया है। इससे पहले इसे व्हाट्सएप बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया था। इस फीचर को सभी एंड्रायड (v2.17.107) यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह आईओएस के लिए कब जारी किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कैसे दोबारा एक्टिवेट करें Text Status फीचर?

1. इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा।

2. व्हाट्सएप को ओपन कर दायीं ओर ऊपर की तरफ जो तीन डॉट्स दिए गए हैं, उस पर टैप करें।

3. इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें।

4. यहां प्रोफाइल पिक्चर के नीचे ही यूजर को स्टेट्स नजर आएगा। जैसे ही यूजर्स इस पर क्लिक करेंगे, वैसे ही वो स्टेट्स को पहले की तरह एडिट कर पाएंगे।

5. यूजर्स को इसमें पहले की ही तरह Available, Busy, At school, At the movie के ऑप्शन्स मिलेंगे।

6. इसके अलावा अगर किसी दोस्त का स्टेट्स चेक करना है, तो उसके कॉन्टैक्ट पर जाएं।

7. यहां About and phone number दिया गया होगा। यहां से आप आपके दोस्त का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

पुराने Text Status की वापसी से व्हाट्सएप Status स्टोरी फीचर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह पहले जैसा ही रहेगा। आप इसमें फोटो और वीडियो को एड कर सकते हैं, जो 24 घंटे के बाद गायब हो जाएंगी। वहीं, Status टैब के अंदर यूजर को उनके कॉन्टैक्टस के अपडेट भी देखने को मिले जाएंगे।

यह भी पढ़े, 

वीडियो और तस्वीरों से ऐसे बनाएं Gif, ये टॉप 5 एप्स करेंगी मदद

अब एंड्रायड यूजर्स भी खेल पाएंगे Super Mario Run, 23 मार्च को होगा रिलीज

रेंट के लिए घर की है तलाश तो ये टॉप 5 एप्स आएंगी आपके बहुत काम

chat bot
आपका साथी