यह क्या! व्हाट्सएप ने बंद किए अपने सर्वर, साल के अंत तक बंद हो जाएगा व्हाट्सएप

क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन में व्हाट्सएप बंद हो सकता है। जी हां, ये सच है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 12 Jul 2016 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jul 2016 06:30 PM (IST)
यह क्या! व्हाट्सएप ने बंद किए अपने सर्वर, साल के अंत तक बंद हो जाएगा व्हाट्सएप

क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन में व्हाट्सएप बंद हो सकता है। जी हां, ये सच है। दरअसल, Symbian OS पर काम करने वाले स्मार्टफोन यूजर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है। 31 दिसंबर 2016 से इस ओएस को सपोर्ट कर रहे फोन्स पर व्हाट्सएप बंद हो जाएगा। प्राप्त खबरों की मानें तो व्हाट्सएप ने Symbian के लिए लगाए गए सर्वर को बंद कर दिया है। किन-किन स्मार्टफोन पर बंद होगा व्हाट्सएप जरा इन पर एक नजर डालते हैं।

पढ़े, अब व्हाट्सएप और फेसबुक हो जाएगा लिंक, आ रहे हैं ढेर सारे दिलचस्प फीचर्स

इस सूची में ब्लैकबैरी और नोकिया जैसी कंपनियों के नाम थे लेकिन कंपनी ने फिलहाल अभी कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। आपको बता दें कि इसमें सबसे बड़ा नाम ब्लैकबैरी 10 ओएस का है यही नहीं ब्लैकबैरी के किसी भी ओएस के लिए व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। वहीं, नोकिया के कुछ पुराने स्मार्टफोन ऐसे हैं जो Symbian S40 और Symbian S60 पर काम करते हैं इन दोनों फोन्स पर 2017 से व्हाट्सएप नहीं चलाया जा सकेगा। इसके साथ ही एंड्राइड 2.1 एक्लेयर, एंड्राइड 2.2 फ्रोयो, विंडोज फोन 7.1 डिवाइसेस पर भी अगले साल तक ये तलवार लटक सकती है।

व्हाट्सएप कंंपनी ने नसीहत देते हुए कहा है कि यूजर्स जल्द से जल्द अपने फोन के ओएस को अपडेट करें।

chat bot
आपका साथी