TRAI ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप, टीवी चैनल सब्सक्राइब करना हुआ आसान

ट्राई के चैनल सिलेक्टर ऐप पर सभी टीवी चैनल डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारियां एक ही जगह पर उपलब्ध रहेगी।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 06:23 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:23 AM (IST)
TRAI ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप, टीवी चैनल सब्सक्राइब करना हुआ आसान
TRAI ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप, टीवी चैनल सब्सक्राइब करना हुआ आसान

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने गुरूवार को एक चैनल सेलेक्टर एप्लीकेशन लॉन्च किया है। यह ऐप कस्टमर को टीवी चैनल सब्सक्राइब करने में मदद करेगा। ऐप की मदद से ग्राहक पसंद के चैनल चुन सकेंगे साथ ही गैरजरूरी चैनल को हटा सकेंगे। चैनल सिलेक्टर ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर उपलब्ध होगा।

ट्राई ने कहा कि ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के लिए नया टैरिफ ऑर्डर जारी करने के बाद से ग्राहकों को वेब पोर्टल और डिस्ट्रीब्यूटिड प्लेटफॉर्म ऑपरेशंस (DPO) पर टीवी चैनल सिलेकट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में ट्राई की तरफ से चैनल सिलेक्टर ऐप को लॉन्च किया जा रहा है, जहां सभी टीवी चैनल डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारियां एक ही जगह पर उपलब्ध रहेगी। ट्राई ने बताया कि मौजूदा दौर में चैनल सिलेक्टर ऐप के साथ बड़े DTH ऑपरेटर्स और मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स (MSO/केबल ऑपरेटर्स) काम कर रहे हैं। इसके अलावा चैनल सिलेक्टर ऐप के साथ दूसरे सर्विस प्रोवाइडर को जोड़ने को लेकर बातचीत चल रही है।

चैनल सिलेक्टर ऐप ऐसे करेगा काम

चैनल सब्सक्राइबर्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (RMN) पर ओटीपी केजरिए प्रमाणित किया जाएगा। अगर DPO के पास सब्सक्राइबर का कोई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है,तो उसे अपनी टीवी स्क्रीन पर ओटीपी मिलेगा। इस तरह ऐप से सब्सक्राइबर्स को अपना सब्सक्रिप्शन चेक करने में मदद मिलेगी। इस तरह कस्टमर अपने अपने डीटीएच या केबल ऑपरेटर के सभी चैनलों और बुके को देख पाएंगे और मनपसंद चैनल का चुनाव कर पाएंगे।

क्या होगा फायदा

चैनल सिलेक्टर ऐप से ग्राहकों को मौजूदा सब्सक्रिप्शन में बदलाव करने की साहूलियत देगा। साथ ही अपनी सब्सक्रिप्शन के रियल टाइम स्टेटस को चेक करने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, ट्राई चैनल सिलेक्चर ऐप में चैनल ऑप्टिमाइज करके यूजर्स को बेस्ट वैल्यू पैक उपलब्ध कराएगा। मतलब कस्मटर को रीचार्ज की बेस्ट डील मिलेगी।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

(Written By- Saurabh Verma)

chat bot
आपका साथी