बच्चों की परवरिश में पैरेंट्स को हेल्प करेगा यह एप

पैसा कमाना माता-पिताओं की जरूरत बन गया है, लेकिन सिर्फ पैसे से ही आप बच्चे की परवरिश नहीं कर सकते न, इसके लिए टाइम मैनेजमेंट और उनकी पूरी केयर की सख्त जरूरत है। इस बात की महत्ता को समझते हुए अब एक पैरेंटिंग एप आ गया है

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2015 01:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2015 01:29 PM (IST)
बच्चों की परवरिश में पैरेंट्स को हेल्प करेगा यह एप

आज की इस भागदौड़ और महंगाई से भरी जिंदगी में माता-पिता चाहकर भी अपने बच्चों की परवरिश की ओर ध्यान नहीं दे पातें। अच्छी परवरिश के लिए जरूरतें पूरी होना जरूरी है और उसके लिए पैसा और इसलिए पैसा कमाना माता-पिताओं की जरूरत बन गया है, लेकिन सिर्फ पैसे से ही आप बच्चे की परवरिश नहीं कर सकते न, इसके लिए टाइम मैनेजमेंट और उनकी पूरी केयर की सख्त जरूरत है। इस बात की महत्ता को समझते हुए अब एक पैरेंटिंग एप आ गया है, इसकी हेल्प से आप बच्चों की अच्छी और सुरक्षित तरह देखभाल कर सकते हैं।

mycity4kids Family Organizer एप पैरेंट्स को अपने बच्चों से रिलेटेड सभी एक्टिविटीज और मैथड का सिलेक्शन करने में हेल्प करता है। इस एप के द्वारा एक ही प्लेटफॉर्म पर बच्चो की जरूरतों से संबंधित सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाती है और इतना ही नहीं, सभी पैरेंट्स पैरंटिंग को लेकर अपने अनुभव एक-दूसरे से शेयर करके उनसे सीख ले पाते हैं।

इस एप में बहुत से फीचर्स जैसे- Family Calendar, To-Do-Lists, Upcoming events, Kids resources और Parenting Blogs उपलब्ध है। यह एप विशेष रूप से माताओं के लिए बहुत उपयोगी है। जैसे- इसका "Family Tracker" फीचर पैरेंट्स को उनके बच्चो कहां हैं, इसके बारे में जानकारी देने में मदद करता है। फिलहाल यह एप देश के प्रमुख शहरों जैसे- दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, जयपुर और पुणे के पैरेंट्स की जरूरतों को पूरा करता है, लेकिन बहुत जल्द यह अन्य शहरों के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।

एप के co-founder विशाल गुप्ता ने कहा, " mycity4kids का आइडिया उस वक्त मेरे दिमाग में आया, जब मेरे बच्चे 6 व 2 साल के थे। अन्य माता-पिताओं की तरह हमें भी इस बात में परेशानी होती थी कि बच्चों के लिए क्या नया पता लगाएं या फिर उन्हें कहां लेकर जाएं और कैसे उन्हें कुछ क्रिएटिव सिखाएं।"

पिछले साल mycity4kids वेबसाइट को 2 करोड़ हिट्स मिले जो 35 लाख पैरेंट्स ने ही दिए थे। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रायड और एपल स्टोर पर आइफोन के लिए उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी