इस एप की मदद से Google Maps पर पोस्‍ट कर सकेंगे 360-Degree फोटोज

Google ने अभी हाल ही में अपना एक नया Street View app लांच किया है, इससे आप न केवल पृथ्वी को 360 डिग्री के व्यू के साथ नेविगेट कर सकेंगे, बल्कि यह आपको अपने खुद की तस्वीरें 360-degree के व्यू से लेना भी अलाउ करेगा और उन्हें सीधे एप पर

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2015 01:45 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2015 02:28 PM (IST)
इस एप  की मदद से Google Maps पर पोस्‍ट कर सकेंगे 360-Degree फोटोज

Google ने अभी हाल ही में अपना एक नया Street View app लांच किया है, इससे आप न केवल पृथ्वी को 360 डिग्री के व्यू के साथ नेविगेट कर सकेंगे, बल्कि यह आपको अपने खुद की तस्वीरें 360-degree के व्यू से लेना भी अलाउ करेगा और उन्हें सीधे एप पर अपलोड किया जा सकेगा।

एक बार जब आप इस एप को डाउनलोड कर लेते हैं तो वहां एक "Collections" टैब उपलब्ध होता है, जो आपको एक जैसी imagery के समूह को देखने देता है जैसे- art installations या zoos.

इस एप का "Explore" tab आपको मौजूदा सभी Street View imagery देखने देता है।

"Profile" से आप देख सकते हैं कि कौन से फोटोज आपने spheres किए हैं और अन्य लोगों ने कौन से फोटोज Google Maps पर शेयर किए हैं। इसके "Private" tab से आप देख सकेंगे कि कौनसी इमेजेस शूट की है, लेकिन उन्हें पब्लिकली शेयर नहीं किया है।

यह एप Android और iOS दोनों मोबाइल प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी