PUBG Mobile 0.14.0 Update एंड्रॉइड और आइओएस पर हुआ लाइव, इन्फेक्शन मोड है खास

PUBG Mobile 0.14.0 Update गेम का अपडेटेड वर्जन आ गया है। इस अपडेट में गेम को कई नए फीचर्स मिले हैं लेकिन इसका सबसे अच्छा फीचर Infection Mode कहा जा सकता है।

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 01:57 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 02:10 PM (IST)
PUBG Mobile 0.14.0 Update एंड्रॉइड और आइओएस पर हुआ लाइव, इन्फेक्शन मोड है खास
PUBG Mobile 0.14.0 Update एंड्रॉइड और आइओएस पर हुआ लाइव, इन्फेक्शन मोड है खास

नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG Mobile 0.14.0 Update: PUBG Mobile का अपडेटेड वर्जन 0.14.0 आ गया है। इस अपडेट में गेम को कई नए फीचर्स मिले हैं, लेकिन इसका सबसे अच्छा फीचर Infection Mode कहा जा सकता है। इस मोड में गेमर्स के सर्वाइवल स्किल्स को परखा जाएगा। इसमें प्लेयर्स जॉम्बीज और डिफेंडर्स में बांट दिए जाएंगे। इस नए गेम मोड के लिए नया मैप भी आया है। इसी के साथ गेम को विजुअली भी बेहतर किया गया है। इसमें रोजाना के मिशन को भी रिडिजाइन किया गया है। अब इसमें एक नया करैक्टर सिस्टम है। यह हर प्लेयर को एक करैक्टर असाइन करेगा। इसमें हर प्लेयर को एक स्किल मिलेगा, जिसका इस्तेमाल सिर्फ EvoGround Mode में किया जा सकेगा।

नए इन्फेक्शन मोड के बारे में बात करें, तो प्लेयर्स को इस मोड में रैंडम्ली जॉम्बीज और डिफेंडर्स में बांट दिया जाएगा। जॉम्बीज बनने वाले प्लेयर्स सिर्फ Melee अटैक्स और स्पेशल एबिलिटीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनका कूलडाउन समय है। वहीं, डिफेंडर्स को जॉम्बीज को हारने के लिए हथियार मिलेंगे। हालांकि, जॉम्बीज अगर डिफेंडर्स को मार देंगे, तो वो जॉम्बीज बन जाएंगे। इस मोड में कहकर आपको जरूर नया अनुभव तो होगा ही, साथ में मजा भी बहुत आएगा।

PUBG Mobile 0.14.0 Update: इन्फेक्शन मोड इस अपडेट का सबसे दिलचस्प फीचर होने वाला है। अगर आप इस मोड को पहली बार खेलने जा रहे हैं, तो याद रहे इन्फेक्शन मोड में डिफेंडर्स को जॉम्बीज को खत्म करना है। यह आपके ऊपर निर्भर नहीं होगा की आप डिफेंडर बनते हैं या जॉम्बी। आपको बता दें, जोंबिज अगर डिफेंडर को मार देंगे, तो डिफेंडर जॉम्बीज में बदल जाएंगे। अगर सभी डिफेंडर इन्फेक्टेड हो जाएंगे, तो इस गेम में जीत जॉम्बीज की होगी। वहीं, डिफेंडर को जीतने के लिए अंत तक बने रहना होगा यानी की अगर इस गेम मोड में गेम के अंत तक 1 डिफेंडर भी बच गया, तो जीत डिफेंडर की दर्ज होगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी