PUBG Mobile ने कमाया $1 बिलियन का रेवन्यू, Fortnite को भी दी मात

PUBG Mobile ने रेवेन्यु और नए प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ने के मामले में किये बड़े नम्बर्स हासिल पढ़ें नम्बर्स की हिसाब से गेम कितना हुआ पॉपुलर

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 05:49 PM (IST)
PUBG Mobile ने कमाया $1 बिलियन का रेवन्यू, Fortnite को भी दी मात
PUBG Mobile ने कमाया $1 बिलियन का रेवन्यू, Fortnite को भी दी मात

नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG Mobile गेम ने पिछले एक साल में 540 प्रतिशत के ग्रोथ रेट के साथ $1 बिलियन रेवेन्यू कमा लिया है। सेंसर टावर स्टोर इंटेलिजेंस की लेटेस्ट रिपोर्ट एक अनुसार, PUBG Mobile ने अपने ग्रॉस रेवेन्यू को लगभग अगस्त 2018 में $25 मिलियन से पिछले महीने $160 मिलियन तक बढ़ा लिया है। इसमें लगभग 540 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है। गेम को चीन के बाहर iOS पर साल दर साल 165 प्रतिशत की रेवेन्यू ग्रोथ भी मिली है। PUBG Mobile के प्रतिस्पर्धी Fortnite का रेवेन्यू इस समय पर 36 प्रतिशत गिरा है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने Apple प्लेटफार्म पर दोनों गेम्स ने करीब $25 का रेवेन्यू कमाया था।

PUBG Mobile ने इस साल मार्च में एक साल पूरा कर लिया है। Tencent Game ने मार्च 2018 में जबसे इस गेम को लॉन्च किया है, तबसे सबसे पॉपुलर गेम बनने की ओर ग्रोथ की है। PUBG Mobile ने ग्लोबली 400 मिलियन इंस्टॉलस का आंकड़ा छू लिया है यानी की ग्लोबली 400 मिलियन डिवाइसेज पर इस गेम को डाउनलोड किया गया है। इस गेम ने अगस्त में 45 मिलियन से अधिक फर्स्ट-टाइम प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जुलाई में नए प्लेयर्स का आंकड़ा 21 मिलियन का था।

बता दें, हाल ही में PUBG Mobile Lite का नया 0.14.1 वर्जन अपडेट रोल आउट किया गया है। गेम का यह अपडेट भारत समेत ग्लोबली सभी के लिए रोल-आउट कर दिया गया है। इस नए अपडेट में प्लेयर्स को Golden Woods मैप्स का एक्सेस मिलेगा। नए मैप में प्लेयर्स को नए चैलेंज मिलेंगे। PUBG Mobile की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने कुछ समय पहले PUBG Mobile Lite पेश किया था। इस वर्जन को खासतौर से उन यूजर्स के लिए पेश किया गया था, जिनके मोबाइल में अधिक रैम ओर स्टोरेज मौजूद नहीं है। गेम के लाइट वर्जन को PUBG Mobile की तरह ही एक्सपीरियंस देने के लिए समान बनाने का प्रयास किया गया है।

chat bot
आपका साथी