अब पेटीएम के जरिए कर पाएंगे ट्रैरिफ चालान का भुगतान, जानिए

अब पेटीएम के जरिए ट्रैफिक चालान का भी भुगतान करना संभव है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 08 Jun 2017 03:21 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jun 2017 11:41 AM (IST)
अब पेटीएम के जरिए कर पाएंगे ट्रैरिफ चालान का भुगतान, जानिए
अब पेटीएम के जरिए कर पाएंगे ट्रैरिफ चालान का भुगतान, जानिए

नई दिल्ली (जेएनएन)। पेमेंट वॉलेट पेटीएम का इस्तेमाल नोटबंदी के बाद से काफी बढ़ा है। इससे यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। कंपनी ने अब अपने वॉलेट के साथ एक और सर्विस जोड़ दी है। इस सर्विस के तहत ग्राहक अब पेटीएम के जरिए ट्रैफिक जुर्माने का भी भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए पेटीएम में अलग से ऑप्शन भी दिया गया है। यह सेवा फिलहाल मुंबई, पुणे और विजयवाड़ा के लिए ही उपलब्ध है। खबरों की मानें तो इसे जल्द ही अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस सर्विस को कैशलैस इकोनॉमी से जोड़कर देखा जा सकता है। इससे यूजर को पुलिस विभाग नहीं जाना पड़ेगा और उनके डॉक्यूमेंट भी घर पहुंचा दिए जाएंगे।

पेटीएम पर उपलब्ध है Challan विकल्प:

इस फीचर को लाइव कर दिया गया है। यह ऑप्शन पेटीएम के होमपेज पर Recharge or Pay for में मिलेगा। यहां यूजर को स्वाइप करने पर Challan विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर चालान जमा किया जा सकता है। विकल्प में यहां फिलहाल मुंबई, पुणे और विजयवाड़ा ही उपलब्ध है। यहां रेड लाइट जंप करने, सीमा से तेज स्पीड से गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने, ट्रैफिक साइन की अनदेखी करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने या किसी और तरह के जुर्माने का भुगतान किया जा सकता है।

कैसे करें चालान का भुगतान?

1- इसके लिए सबसे पहले पेटीएम पर लॉग इन करें। अब अपना शहर चुनें। इसके बाद गाड़ी नंबर टाइप करें और पेमेंट विकल्प का चुनाव करें।

2- अब आप भुगतान कर पाएंगे। इसके बाद एक डिजिटल इनवॉयस आएगा।

3- ट्रैफिक पुलिस ने जो भी आपके डॉक्यूमेंट्स सीज किए होंगे उन्हें वो पोस्टल सर्विस के जरिए आपको भेज देगा।

यह भी पढ़ें:

व्हाट्सएप, स्काइप और फेसबुक मैसेंजर को टक्कर देने के लिए एप्पल लाएगा बिजनेस चैट सर्विस

WhatsApp ने जारी किये 3 नए फीचर, अब यूजर कर पाएंगे शॉर्टकट रिप्लाई

व्हाट्सएप जल्द लॉन्च करेगा ये नया फीचर, गलती से भेजे गए मैसेज को ले पाएंगे वापस

chat bot
आपका साथी