ओला ने शुरू की आउटस्टेशन कैब सर्विस, गूगल से मिलाया हाथ

ओला ने गूगल के साथ साझेदारी कर आउटस्टेशन कैब सर्विस की शुरुआत कर दी है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2017 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2017 05:00 PM (IST)
ओला ने शुरू की आउटस्टेशन कैब सर्विस, गूगल से मिलाया हाथ
ओला ने शुरू की आउटस्टेशन कैब सर्विस, गूगल से मिलाया हाथ

नई दिल्ली (जेएनएन)। कैब एग्रीगेटर ओला ने गूगल के साथ इंटर-सिटी ट्रैवल पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत यात्री गूगल मैप्स के जरिए ओला की आउटस्टेशन कैब बुक करा पाएंगे। इस सर्विस के तहत फिलहाल यूजर्स 23 शहरों के 215 वन वे रूट्स के लिए बुकिंग कर पाएंगे। इन रूट्स की संख्या आने वाले कुछ हफ्तों में 500 कर दी जाएगी। इसके लिए यूजर्स को गूगल मैप्स पर डेस्टिनेशन डालनी होगी। इसके बाद यात्री को ट्रांजिट टैब पर जाकर ओला का विकल्प चुनना होगा। ऐसा करने से यात्री को ओला एप की बुकिंग स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

कंपनी का क्या है कहना?

ओला ऑपरेशन्स के उपाध्यक्ष, विजय घडगे ने कहा, “गूगल और ओला समय-समय पर ग्राहकों को बेहतर सर्विसेज देने के लिए हाथ मिलाते रहे हैं। ओला आउटस्टेशन को पिछले साल लॉन्च के बाद से काफी सराहा गया है और एसोसिएशन से इस कैटिगरी को दो शहरों के बीच की यात्रा के लिहाज से विश्वसनीय और आरामदायक बनाने में मदद मिलेगी।”

आपको बता दें कि साल 2016 में ओला ने इंट्रा-सिटी कैब ट्रैवलिंग को गूगल मैप्स से जोड़ा था। इसके जरिए यात्री मैप से अनुमानित किराया और समय देखकर कैब बुक सकते हैं।

एयरटेल ने भी की थी साझेदारी:

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए कैब एग्रीगेटर ओला से साझेदारी की थी। इसके तहत एयरटेल पेमेंट बैंक को ओला एप से इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूजर्स को पेमेंट करने के लिए ज्यादा विकल्प मिलेंगे। कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा था, “MyAirtel" एप के अंतर्गत ओला मनी को इंटीग्रेट किया गया है, जिसके जरिए यात्री ओला की पेमेंट कर पाएंगे। वहीं, एयरटेल की वेबसाइट से एयरटेल प्री-पेड/डीटीएच/ब्रॉडबैंड के लिए ओला मनी के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:

फेक न्यूज के खिलाफ व्हाट्सएप उठाएगी कड़े कदम, यूजर्स को कर रही जागरुक

अब यूजर्स कंप्यूटर पर भी कर पाएंगे व्हाट्सएप के स्टेट्स फीचर का इस्तेमाल

एंड्रायड और iOS पर इस तरह करें मैसेज शेड्यूल, ये एप्स करेंगी मदद
 

chat bot
आपका साथी