अब आप हटा सकते हैं व्हाट्सएप के ‘ब्लू टिक्स’

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप द्वारा पिछले हफ्ते ही लांच किये गए ‘डबल ब्लू टिक्स’ कई लोगों की परेशानी का सबब बन गए हैं। यूजर्स की इसी परेशानी को देखते हुए कंपनी ने एक हल निकाल लिया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 17 Nov 2014 11:58 AM (IST) Updated:Mon, 17 Nov 2014 12:07 PM (IST)
अब आप हटा सकते हैं व्हाट्सएप के ‘ब्लू टिक्स’

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप द्वारा पिछले हफ्ते ही लांच किये गए ‘डबल ब्लू टिक्स’ कई लोगों की परेशानी का सबब बन गए हैं। यूजर्स का कहना है कि इन ब्लू टिक्स के कारण उन्हें ना चाहते हुए भी हर किसी के मैसेज का जवाब देना पड़ता है। यूजर्स की इसी परेशानी को देखते हुए कंपनी ने एक हल निकाल लिया है।

व्हाट्सएप के इन ब्लू टिक्स की वजह से आपके दोस्त यह जान लेते थे कि आप उनके द्वारा भेजे हुए मैसेज को न केवल रिसीव कर चुके हैं बल्कि पढ़ भी चुके हैं जिस कारण दोस्तों को नाराज न करते हुए आपको रिप्लाई करना ही पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। व्हाट्सएप द्वारा इन ब्लू टिक्स को बंद करने की सुविधा प्रदान कर दी गई है।

जी हां, व्हाट्सएप द्वारा एक नया फीचर ‘रीड रिसीप्ट’ प्रदान किया गया है। नए फीचर को सेलेक्ट करने बाद अगर आपने मैसेज पढ़ भी लिया होगा तो आपके दोस्त को वो ब्लू टिक्स नजर नहीं आएगी। यह सुविधा उन सभी के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है जो इन ब्लू टिक्स के कारण काफी परेशान थे।

इस सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए आप अपने व्हाट्सएप की ‘प्राइवेसी सेटिंग्स’ में जाए और फिर वहां ‘रीड रिसीप्ट’ फंक्शन को अपने मन मुताबिक एनेबल/डिसएबल कर दें।

कंपनी का कहना है कि इस सुविधा को फिलहाल वही यूजर्स प्राप्त कर सकते हैं जो एंड्रायड यूजर्स हैं व जिनके डिवाइस में व्हाट्सएप का 2.11.44 वर्जन डाउनलोड किया गया है। इस बात का ध्यान रखें कि आपके मौजूदा व्हाट्सएप को अपडेट करने से यह सुविधा प्राप्त नहीं होगी, बल्कि आपको दोबारा से इसके नए वर्जन को डाउनलोड करना होगा।

पढ़ें: फिर एक नई दिक्कत दे रहा व्हाट्सएप

chat bot
आपका साथी