व्हाट्सएप एंड्रायड में आया कॉल बैक और वॉयसमेल फीचर

व्हाट्सएप अपने यूजर्स को हर फीचर देना चाहता है। आजकल तो व्हाट्सएप फीचर्स पर फीचर्स लांच करने में लगा हुआ है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 21 Jul 2016 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jul 2016 05:31 PM (IST)
व्हाट्सएप एंड्रायड में आया कॉल बैक और वॉयसमेल फीचर

व्हाट्सएप अपने यूजर्स को हर फीचर देना चाहता है। आजकल तो व्हाट्सएप फीचर्स पर फीचर्स लांच करने में लगा हुआ है। पिछले दिनों ही व्हाट्सएप ने एक फॉन्ट लांच किया था और आज फिर से व्हाट्सएप में दो फीचर जोड़े गए हैं जो कि गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम में साइन इन करने वाले यूजर्स को इस्तेमाल करने के लिए दिए जाएंगे। आपको बता दें कि व्हाट्सएप एंड्रायड एप के नए वर्जन वी2.16.189 में नया कॉल बैक और वॉयसमेल फीचर जोड़ा गया है।

कैसे करें ये फीचर इस्तेमाल?

1- इसके लिए यूजर को गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद लेटेस्ट बिल्ड को डाउनलोड करना होगा।

पढ़े, व्हाट्सएप पर चैटिंग एक्सपीरियंस होगा दोगुना, अब अलग तरीके से लिखे जाएंगे मैसेज

2- जब आपके फोन में एंड्रायड वी2.16.189 वर्जन डाउनलोड हो जाए तब आप किसी भी व्यक्ति (जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में है) को व्हाट्सएप कॉल कीजिए।

नोट: आप जिस व्यक्ति को भी कॉल करें तो ध्यान रहे कि उसके फोन में भी लेटेस्ट व्हाट्सएप वर्जन होना चाहिए।

3- अगर वो व्यक्ति कॉल को काट देता है या फिर उठाता नहीं है तो आपको अपने फोन पर एक नई स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें कैंसिल, कॉलबैक और रिकॉर्ड वॉयस मैसेज का ऑप्शन दिया गया होगा।

पढ़े, यह क्या! व्हाट्सएप हुआ बैन, जानें आखिर क्या है माजरा

4- जब आप इसमें से कैंसिल का चुनाव करेंगे तो आपकी स्क्रीन बंद हो जाएगी। कॉलबैक पर टैप करते ही एक बार फिर से उस व्यक्ति को कॉल किया जाएगा। तो वॉयसमेल का चुनाव करने पर आप जो भी मैसेज रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे भेज सकते हैं जो उस व्यक्ति को उसकी चैट वॉल पर दिखाई देगी।

गौरतलब है कि दोनों फीचर की पहली झलक अप्रैल महीने में मिली थी। ये फीचर आम लोगों के लिए कब तक लांच किया जाएगा इसकी जानकारी व्हाट्सएप ने अभी नहीं दी है। ये फिलहाल लेटेस्ट बीटा वर्जन पर ही उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी