कंप्यूटर पर कैसे करें व्हाट्सएप का इस्तेमाल

व्हाट्सएप काफी पॉपुलर मोबाइल चैटिंग एप्लीकेशन है। पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के करोड़ों एक्टिव यूजर्स हैं। साधारण मैसेज के बजाय यूजर्स व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना ज्यादा आसान समझते हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 11:32 AM (IST) Updated:Tue, 26 Aug 2014 11:32 AM (IST)
कंप्यूटर पर कैसे करें व्हाट्सएप का इस्तेमाल

नई दिल्ली। व्हाट्सएप काफी पॉपुलर मोबाइल चैटिंग एप्लीकेशन है। पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के करोड़ों एक्टिव यूजर्स हैं। साधारण मैसेज के बजाय यूजर्स व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना ज्यादा आसान समझते हैं। यही नहीं, व्हाट्सएप के जरिए पिक्चर, वीडियो क्लिप भी आसानी से शेयर की जा सकती है, क्योंकि इसमें किसी तरह का चार्ज नहीं लगता। सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन होने पर ही आप व्हाट्सएप का यूज कर सकते हैं। मोबाइल पर व्हाट्सएप से चैटिंग करना आसान तो है, लेकिन मोबाइल में छोटी स्क्रीन में टाइप करना थोड़ा मुश्किल काम है।

वैसे तो व्हाट्सएप को सिर्फ मोबाइल पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन कुछ ऐसी ट्रिक हैं, जिनकी मदद से व्हाट्सएप को आप चाहें तो अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे, आप व्हाट्सएप को ब्लैकबेरी, विंडो और एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें व्हाट्सएप

अगर आप मोबाइल की बजाय पर्सनल

कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में ब्लू स्टेक एप प्लेयर डाउनलोड करना पड़ेगा। यह आप ब्लू स्टेक के साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आप सभी तरह की एंड्रॉयड एप्लीकेशन और गेम प्ले कर सकते हैं। प्लेयर को डाउनलोड करने के बाद उसकी ईएक्स फाइल को अपने पीसी में रन करा दें। फाइल रन होने के बाद ब्लूस्टेक होम पेज ओपन हो जाएगा और मोबाइल की तरह पीसी पर भी व्हाट्सएप रन करने लगेगा।

- जागरण फीचर

पढ़ें: व्हाट्सएप, स्काइप व वाइबर पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

पढ़ें: अब व्हाट्सएप पर भी मौजूद है दिल्ली पुलिस

chat bot
आपका साथी