Adobe लाया एंड्रायड के लिए पहला वीडियो एडिटर Premiere Clip

Adobe ने पहले एंड्रायड के लिए फ्री फोटोशॉप एप्लीकेशन शुरू की थी और अब एंड्रायड के लिए अपना पहला वीडियो एडिटर Premiere Clip लांच कर दिया है

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 11:31 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 11:46 AM (IST)
Adobe लाया एंड्रायड के लिए पहला वीडियो एडिटर Premiere Clip

Adobe ने पहले एंड्रायड के लिए फ्री फोटोशॉप एप्लीकेशन शुरू की थी और अब एंड्रायड के लिए अपना पहला वीडियो एडिटर Premiere Clip लांच कर दिया है।

यह एप आइओएस पर पहले से ही उपलब्ध था। Adobe Premiere Pro CC में वीडियो आसानी से क्रिएट करके शेयर और एडिट किए जा सकते हैं।

इसके आइओएस वर्जन की तरह, यूजर्स इसमें भी अन्य एडोब एप्स के साथ जोड़कर क्लिप्स इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे – इमेजेस को एडोब कैप्चर के साथ क्रिएट करना और उनमें कस्टम कलर्स को जोड़ना।

क्लिप मोबाइल पर इस्तेमाल के लिए फ्री है, लेकिन डेस्कटॉप के लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी। यह एंड्रायड 4.4 और उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है।

Premiere Clip में यूजर्स वीडियो के एंबियंस में फ्री में सॉन्ग्स जोड़ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी