देश के कई बड़े शहरों का पानी पीने लायक नहीं, ऐसे में वाटर प्यूरिफायर लगवाने में ही है समझदारी

देश के कई शहरों में पानी की क्वालिटी सही नहीं है। ऐसे में हम सभी अपने घरों में वाटर प्यूरिफायर लगवा लें। इससे आपको एवं आपके परिवार को शुद्ध पेयजल मिल जाएगा।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 04:43 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 10:27 AM (IST)
देश के कई बड़े शहरों का पानी पीने लायक नहीं, ऐसे में वाटर प्यूरिफायर लगवाने में ही है समझदारी
देश के कई बड़े शहरों का पानी पीने लायक नहीं, ऐसे में वाटर प्यूरिफायर लगवाने में ही है समझदारी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आपने हाल में खबरों में पढ़ा भी होगा कि दिल्ली सहित देश के कई बड़े शहरों का पानी पीने लायक नहीं है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली, पटना जैसे कई शहरों के पानी के सभी सेंपल जांच के दौरान फेल पाए गए हैं। ये जांच रिपोर्ट वास्तव में चिंताजनक है क्योंकि हमारे परिवार के सदस्यों का सेहत बहुत हद तक पानी की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी अपने घरों में वाटर प्यूरिफायर लगवा लें। इससे आपको एवं आपके परिवार को शुद्ध पेयजल मिल जाएगा। 

1. KENT New Grand 8-Litres Wall-Mountable RO +Double UV+ UF + TDS (White) 20 ltr/hr Water Purifier - केंट कंपनी के इस आरओ की स्टोरेज कैपिसिटी आठ लीटर की है। इस वाटर प्यूरिफायर में आपको आरओ के साथ डबल यूवी और यूएफ टेक्नोलॉजी मिलता है। साथ ही टीडीएस लेवल को भी कंट्रोल किया जा सकता है। इस प्यूरिफायर से एक घंटा में 20 लीटर पानी को प्यूरिफाई किया जा सकता है। इस प्रोडक्ट की यूएसपी यह है कि इस पर आपको एक साल की वारंटी तो मिलती ही है। उसके अतिरिक्त अगले तीन साल तक आपको सर्विस के लिए कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी। Buy From Here

2. Eureka Forbes Aquasure from Aquaguard Smart Plus RO+UV+MTDS Water Purifier - यह वाटर प्यूरिफायर यूरेका फोर्ब्स कंपनी का है। यह प्यूरिफायर आरओ, यूवी, एमटीडीएस टेक्नोलॉजी से लैस है। इस प्रोडक्ट को चार रेटिंग मिली है। इस प्यूरिफायर की स्टोरेज कैपिसिटी छह लीटर की है। इस प्रोडक्ट की एमआरपी 15,999 रुपये है। इसे अमेजन से 35 फीसद के डिस्काउंट के साथ 10,370 रुपये में खरीदा जा सकता है। Buy From Here

3. Livpure Glo 7-Litre RO + UV + Mineralizer Water Purifier - लिवप्योर के इस वाटर प्यूरिफायर की स्टोरेज कैपिसिटी सात लीटर की है। इस वाटर प्यूरिफायर में आरओ, यूवी के साथ मिनरलाइजर है। मिनरलाइजर से जरूरी मिनरल को पूरा करने में मदद मिलती है। इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी मिलती है। इस अमेजन्स च्वाइस प्रोडक्ट की एमआरपी 15,990 रुपये है लेकिन अमेजन से इसे 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Buy From Here

4. Havells Max Alkaline 7-Liter RO+UV Water Purifier (Blue/White) - हैवेल्स कंपनी का यह वाटर प्यूरिफायर काफी स्टाइलिश लुक के साथ आता है। इसे अमेजन पर चार रेटिंग मिली हुई है। इसमें पानी सात चरण में प्यूरिफाई होता है। मिनरल टेक्नोलॉजी पानी के पीएच लेवल को करेक्ट करने में मददगार साबित होता है। Buy From Here 

5. Livpure Glo Touch RO+UV+UF+Taste Enhancer Water Purifier - यह वाटर प्यूरिफायर टच स्क्रीन के साथ आता है। यह आरओ, यूवी और यूएफ टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके साथ ही यह टेस्ट इन्हांसर टेक्नोलॉजी से लैस है। इस प्यूरिफायर को आप 38 फीसद के डिस्काउंट के साथ 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Buy From Here

chat bot
आपका साथी