New Year पर इन ट्रॉली स्पीकर्स के साथ लें पार्टी के मजे, Karaoke समेत कई शानदार फीचर्स

अब तक ट्रॉली स्पीकर्स नहीं करें ट्राय तो इस न्यू इयर कर लें अपने लिए आर्डर

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 05:40 PM (IST)
New Year पर इन ट्रॉली स्पीकर्स के साथ लें पार्टी के मजे, Karaoke समेत कई शानदार फीचर्स
New Year पर इन ट्रॉली स्पीकर्स के साथ लें पार्टी के मजे, Karaoke समेत कई शानदार फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सबसे किफायती फीचर फोन, एक्सेसरीज और टीवी ब्रांड बनाने वाली कंपनी Detel ने दो नए प्रोडक्ट्स — थंप और थंडर ट्रॉली स्पीकर्स शामिल करने की घोषणा की। ये ट्रॉली स्पीकर क्रमश: 10,999 रुपये और 12,999 रुपये में उपलब्ध हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन हो या कोई पार्टी ट्रॉली स्पीकर्स ना सिर्फ लुक में कूल लगते हैं, बल्कि गेट-टुगेदर जैसी पार्टीज में इसका अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस न्यू ईयर पर किसी खास को गिफ्ट भी किया जा सकता है। न्यू ईयर के ऑफर के तहत Detel 28 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक ट्रॉली स्पीकर खरीदने वाले अपने ग्राहकों को 10 फीसदी की छूट भी दे रही है। ये स्पीकर आप Detel की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इन स्पीकर्स के अलावा भी बाजार में अन्य विकल्प भी मौजूद हैं, जिसे Amazon से फिलहाल कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Buy Now On Amazon

Zoook Rocker Thunder XL 50 Watts: रिमोट के साथ आने वाले इन ब्लूटूथ Karaoke पार्टी स्पीकर्स को यूजर्स ने 4 स्टार रेटिंग दी है। इसका मतलब है की यूजर्स इसकी साउंड क्वालिटी और ओवरऑल एक्सपीरियंस से खुश रहे हैं। इसकी पॉपुलैरिटी के चलते इन स्पीकर्स को Amazon Choice के तहत लिस्ट भी किया गया है। बिल्ट-इन स्पीकर्स और वायरलेस माइक के साथ आने वाले इन स्पीकर्स का MRP 7999 है। Amazon से इसे 38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ Rs 4999 में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

Buy Now On Amazon

LG RL2 Bluetooth Party Speaker with Trolley and Party Lighting: LG के इन पार्टी लाइटनिंग ब्लूटूथ स्पीकर्स को यूजर्स ने काफी पसंद किया है और इसे 4.5 स्टार रेटिंग दी है। MRP 17990 के इन स्पीकर्स को Amazon से 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ Rs 12990 में खरीदा जा सकता है। इन स्पीकर्स को Rs 611 प्रति महीने की EMI पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है। इस स्पीकर में 15 घंटे की बिल्ट-इन बैटरी समेत Karaoke के साथ 3 अलग-अलग लोगों इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसी के साथ यह स्पीकर पावर बैंक का काम भी करता है।

Buy Now On Amazon

Zebronics Wire mic with BT, USB, AUX, SD, FM, LED Display, Trolly Design and Remote Control- Thump: इन स्पीकर्स को यूजर्स ने 4 स्टार रेटिंग दी है। Zebronics के यह स्पीकर्स Amazon पर Rs 5450 में उपलब्ध हैं। इन्हें Rs 257 प्रति महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है। इसमें मल्टी-कनेक्टिविटी समेत Karaoke पार्टी होम माइक, रेडियो, ब्लूटूथ, LED डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी