अमेजन के फ्लैश सेल में बोट का 3000 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर मिल रहा 899 में, मिल रहे और भी शानदार डील

अगर आप अपने लिए या किसी को गिफ्ट करने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर लेने की सोच रहे तो इससे अच्छी डील आपको नहीं मिलने वाली।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:59 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:59 AM (IST)
अमेजन के फ्लैश सेल में बोट का 3000 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर मिल रहा 899 में, मिल रहे और भी शानदार डील
अमेजन के फ्लैश सेल में बोट का 3000 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर मिल रहा 899 में, मिल रहे और भी शानदार डील

नई दिल्ली, जेएनएन। अगर आप दिवाली की शॉपिंग करने के लिए मार्केट में जाने की सोच रहे हैं तो एक मिनट ठहरिए। आपको घर बैठे इतने शानदार डील मिल रहे हैं कि आपको बाहर निकलकर अपना समय, एनर्जी और पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। जी हां, अमेजन अपने ग्रेट इंडिया सेल के चौथे दिन फ्लैश सेल मेंब्लूटूथ स्पीकर, वायरलेस माउस और वाइप्स पर इतनी जबरदस्त डील दे रहा है कि आप ऑर्डर करने में बिल्कुल भी देरी नहीं करेेंगे। ये फ्लैश सेल दोपहर के 12 बजे शुरू होगा। इसलिए स्टॉक खत्म होने से पहले ऑर्डर बुक कर लेना जरूरी है, नहीं तो इन प्रोडक्ट्स पर फिर आपको ऐसी डील नहीं मिलेगी। 

1. boAt Stone 200 Portable Bluetooth Speakers - बोट के इस ब्लूटूथ स्पीकर की एमआरपी 2,999 रुपये है लेकिन अमेजन के इस फ्लैश सेल में यह स्पीकर मात्र 899 रुपये में मिल रहा है। यह रग्ड दिखने वाला स्पीकर ब्लैक, ब्ल्यू और ऑरेंज कलर्स में अवेलेबल है। यह एक वाटरप्रुफ स्पीकर है तो आप बाथ लेते समय, कैंपिंग, स्वीमिंग, हाइकिंग, साइकिल और ड्रिफ्टिंग करते समय भी इस स्पीकर का बिंदास यूज कर सकते हैं। यह स्पीकर 4.1 ब्लूटूथ ट्रांसमिशन के साथ आता है। आप ऑक्स केबल की मदद से इस डिवाइस के जरिए ऐसे ऑडियो डिवाइसेज से भी इसे कनेक्ट कर सकते हैं, जो ब्लूटूथ को सपोर्ट नहीं करते हैं। इस स्पीकर में 1,500 mAH की बैटरी है। यह अमेजन्स च्वाइस वाला स्पीकर है, जिसे यूजर्स ने 4.5 की रेटिंग दी है। Buy From Here

2. Logitech G304 Lightspeed Wireless Gaming Mouse (Black) - यह डील गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए है, क्योंकि उसके लिए हाई-परफार्मेंस वाले डिवाइसेज की जरूरत होती है। इस माउस की एमआरपी 3,795 रुपये है लेकिन अमेजन के फ्लैश सेल में आप इसे मात्र 2,499 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। इस डील से आपकी कम-से-कम 1,296 रुपये की सेविंग होगी। लॉगीटेक कंपनी के इस माउस का वेट मात्र 99.8 ग्राम है। इसमें AA साइज की एक बैटरी लेगेगी। यह माउस विंडोज-7 और उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम, मैक ओएस 10.11 और उसके बाद ऑपरेटिंग सिस्टम, क्रोम ओएस को सपोर्ट करता है। यह ब्लैक कलर का माउस जबरदस्त गेमिंग करने वालों के लिए बिल्कुल मुफीद है। Buy From Here

 

3. Amazon Brand - Mama Bear Cleansing Baby Wet Wipes - 72 Wipes/Pack (Pack of 8, Super Saver) - अगर आपके बच्चे छोटे हैं और आपको वाइप्स की जरूरत पड़ती है तो ये डील आपके लिए है। आपको इतने सस्ते में जल्द ये डील नहीं मिलने वाली है। इस प्रोडक्ट में आपको 72 वाइप्स के आठ पैक मिलेंगे। इस प्रोडक्ट का वजन लगभग 3.2 किलोग्राम होगा। मैन्यूफैक्चरर के मुताबिक कम-से-कम तीन माह के बच्चे के लिए इसे यूज में लाया जा सकता है। अब इसके प्राइस करते हैं। इस प्रोडक्ट की एमआरपी 1,032 रुपये है लेकिन 12 बजे फ्लैश सेल में इसे आप 319 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। Buy From Here

chat bot
आपका साथी