Rs 10,000 से कम कीमत में खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन

अगर आप बजट रेंज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके मौका है शानदार ऑफर्स के साथ 10000 रुपये के बजट में बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने का...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:35 PM (IST)
Rs 10,000 से कम कीमत में खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन
Rs 10,000 से कम कीमत में खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन बाजार में आए दिन नए ​डिवाइस दस्तक दे रहे हैं, जिनमें आपको हर रेंज के फोन मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं तो कम बजट में आपको अधिक फीचर्स की सुविधा प्रदान कर सके तो उसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि आजकल बाजार में कम बजट में शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। वहीं आप Amazon पर चल रही सेल के जरिए भी इन फोन को डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं 10,000 रुपये के बजट में उपलब्ध होने वाले ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में। 

Samsung Galaxy M30

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इसमें 5000एमएएच की बैटरी दी गई है जो ​कि यूजर्स को लंबे समय का बैकअप प्रदान कर सकती है। Amazon सेल में आप इस फोन को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही Samsung Galaxy M30 को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर में खरीदा जा सकता है। फोन में 13MP + 5MP + 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। फोन में 6.4 का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है और यह Exynos 7904 octa core प्रोसेसर पर काम करता है।

Redmi 7A

Redmi 7A में 5.45 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 12MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Snapdragon 439 octa core प्रोसेसर पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए Redmi 7A में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कम कीमत वाले फोन में कम ही देखने को मिलती है। Amazon great indian festival 2019 सेल में इस फोन को केवल 4,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। साथ ही नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी दी गई है।

Vivo U10

Vivo U10 को पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है जिसे आप 8,999 की शुरुआती कीमत के साथ नो कोस्ट ईएमआई विकल्प और एक्सचेंज ऑफर में खरीद सकते हैं। बजट रेंज के इस फोन में आपको 5,000एमएएच की बैटरी और​ ट्रिपल रियर कैमरा ​मिलेगा। इसके अलावा Vivo U10 में 6.35 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 665AIE प्रोसेसर पर काम करता है। 

chat bot
आपका साथी