Vastu Tips: व्यक्ति को कंगाल बना देती हैं पर्स में रखी हुई ये चीजें, तुरंत करें बाहर, वरना हमेशा रहेंगे कर्ज में डूबे

Vastu Tips For Money वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स के कारण भी व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि वास्तु नियमों का पालन करें जिससे कि पैसों की तंगी के साथ तरक्की में किसी भी तरह की बाधा न आए।

By Shivani SinghEdited By: Publish:Tue, 07 Jun 2022 03:38 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jun 2022 03:38 PM (IST)
Vastu Tips: व्यक्ति को कंगाल बना देती हैं पर्स में रखी हुई ये चीजें, तुरंत करें बाहर, वरना हमेशा रहेंगे कर्ज में डूबे
Vastu Tips For Money: पर्स में रखी ये चीजें व्यक्ति को बना सकती हैं कंगाल

नई दिल्ली, Vastu Tips For Money: कई बार व्यक्ति को अच्छी खास सैलरी मिलती हैं लेकिन माह के अंत होने से पहले ही उसका पर्स खाली हो जाता है। चाहकर भी अपने खर्चों को रोक नहीं पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह आपकी पर्स भी हो सकती है। जी हां कई बार पर्स में हम ऐसी-ऐसी चीजे रख लेते हैं जो आपके जीवन में नकारात्मकता अधिक लाती है। इसी कारण अधिकतर लोगों को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही जानिए वास्तु के हिसाब से पर्स में वह कौन सी चीजें है जिन्हें तुरंत हटा देना ही बेहतर होगा। आइए जानते हैं कि पर्स से कौन सी चीजें तुरंत हटा देनी चाहिए।

देवी-देवता की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कभी भी देवी-देवता की तस्वीर नहीं रखना चाहिए। इससे आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करने के साथ कर्ज में डूब जाएंगे।

मृत लोगों की तस्वीर

कई लोगों की आदत होती हैं कि मृतक की तस्वीर को अपने पर्स में रख लेते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे व्यक्ति को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है।

चाबी

वास्तु के मुताबिक, चाबियों को कभी भी पर्स में चाबी नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि इससे व्यक्ति की तरक्की में नकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है जिसके कारण व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए पर्स में किसी भी तरह की चाबी न रखें।

बिल

कई लोगों की आदत होती हैं कि वह शॉपिंग से लेकर बिजली के बिल तक को अपनी पर्स में रख लेते हैं, जिससे कि वह किसी चीज को भूले न। लेकिन लोगों की यह आदत उन्हें कंगाल बना देती है। वास्तु के मुताबिक, पर्स में बिल को रखने कई तरह की बीमारियों के साथ-साथ धन हानि का कारण बन सकते हैं। इसलिए कभी भी पर्स में किसी भी तरह के बिल रखने से बचना चाहिए।

Pic Credit- INSTAGRAM/nefedovws

डिसक्लेमर'

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

chat bot
आपका साथी