उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते

जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। स्वामी विवेकानंद के ऐसे अनमोल विचार, जो आपके जीवन की दिशा को बदल सकते हैं...

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 07 Apr 2017 04:42 PM (IST) Updated:Fri, 07 Apr 2017 04:56 PM (IST)
उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते
उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते

कई ऐसे महापुरूष हुए हैं, जिनके जीवन और विचार से कोई भी व्यक्ति बहुत कुछ सीख सकता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल सकता है। इन्‍हीं में से एक हैं स्‍वामी विवेकानंद।  उनका जन्‍म 12 जनवरी 1863 को हुआ था।  उन्‍होंने रामकृष्‍ण मठ, रामकृष्‍ण मिशन और वेदांत सोसाइटी की नींव रखी। 1893 में अमेरिका के शिकागो में हुए विश्‍व धार्मिक सम्‍मेलन में उन्‍होंने भारत और हिंदुत्‍व का प्रतिनिधित्‍व किया था। 

हिंदुत्‍व को लेकर उन्‍होंने जो व्‍याख्‍या दुनिया के सामने रखी, उसकी वजह से इस धर्म को लेकर काफी आकर्षण बढ़ा। भारत में उनके जन्‍मदिन को युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है।  वे औपनिवेशक भारत में हिंदुत्‍व के पुन: उद्धार और राष्‍ट्रीयता की भावना जागृत करने के लिए जाने जाते हैं।  स्वामी विवेकानंद के ऐसे अनमोल विचार, जो आपके जीवन की दिशा को बदल सकते हैं...

1. पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान. ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है। 

2. ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है। 

3. उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते। 

4. जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है। 

5. पवित्रता, धैर्य और उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं। 

6. लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांत आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो। 

7. जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है। 

8. जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते। 

9. एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ। 

10. जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। 

chat bot
आपका साथी