गया के देवघाट पर विहंगम दृश्य

गयाजी में पिंडदान करने के लिए लाखों की संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे है। तीर्थयात्री की भीड़ विष्णुपद स्थित देवघाट पर देखने को मिली। फल्गु नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पिंडदानी ने अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए देवघाट पर पिंडदान किया। ऐसे में देवघाट पर देवघाट पर विहंगम दृश्य देखने को मिला। श्रद्धा के साथ पिंडदानी अपना क

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 12:30 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 12:41 PM (IST)
गया के देवघाट पर विहंगम दृश्य

गया नगर। गयाजी में पिंडदान करने के लिए लाखों की संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे है। तीर्थयात्री की भीड़ विष्णुपद स्थित देवघाट पर देखने को मिली। फल्गु नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पिंडदानी ने अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए देवघाट पर पिंडदान किया। ऐसे में देवघाट पर देवघाट पर विहंगम दृश्य देखने को मिला।

श्रद्धा के साथ पिंडदानी अपना कर्मकांड कर रहे थे। देवघाट का कोना-कोना पिंडदानियों से पटा था। जहां तक नजरें जाती वहां तक पिंडदानी दिखाई दे रहे हैं। नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण बालू पर बैठककर पिंडदान नहीं कर पाए। इस कारण से भी देवघाट पर विशेष भीड़ देखने को मिली।

उपस्थित पिंडदानियों ने हाथ जोड़कर फल्गु मइया को प्रणाम किया। उनसे भी पूर्वजों की मुक्ति के लिए आशीर्वाद मांगा।

chat bot
आपका साथी