ट्रेन से आए 4858 भक्तों ने किए वैष्णो देवी के दर्शन

चार जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन होने के साथ ही देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही भी जम्मू से डीएमयू द्वारा शुरू हो गई है। टेन द्वारा सीधे रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा सात फोटो युक्त कंप्यूटर केंद्र स्थापित किए गए हैं। आठ जुलाई तक कु

By Edited By: Publish:Thu, 10 Jul 2014 12:12 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jul 2014 12:59 PM (IST)
ट्रेन से आए 4858 भक्तों ने किए वैष्णो देवी के दर्शन

कटड़ा। चार जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन होने के साथ ही देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही भी जम्मू से डीएमयू द्वारा शुरू हो गई है। टेन द्वारा सीधे रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा सात फोटो युक्त कंप्यूटर केंद्र स्थापित किए गए हैं।

आठ जुलाई तक कुल 4858 श्रद्धालु फोटो युक्त यात्रा पर्ची लेकर मां के दर्शनों के लिए रवाना हो चुके हैं। श्राइन बोर्ड उन श्रद्धालुओं यहां फोटो युक्त यात्रा पर्ची मुहैया करवा रहा है जो ट्रेन से सीधे आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं। चार जुलाई को 136 श्रद्धालुओं ने यात्रा पर्ची प्राप्त की। पांच जुलाई को 825, छह जुलाई को 1048, सात जुलाई को 1402 तथा आठ जुलाई को 1447 श्रद्धालुओं ने फोटो युक्त यात्रा पर्ची प्राप्त की। तीन साल से ऊपर सभी श्रद्धालुओं के लिए यह फोटो युक्त यात्रा पर्ची लेना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी