सावन आज से, हैं 4 सोमवार

देवाधिदेव बाबा विश्वनाथ को अतिशय प्रिय सावन मास का शुभारंभ शनिवार से होगा। सावन माह में कुल चार सोमवार मिलेंगे। पहला सोमवार तीन अगस्त को पड़ेगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 01:19 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 01:24 PM (IST)
सावन आज से, हैं 4 सोमवार

वाराणसी। देवाधिदेव बाबा विश्वनाथ को अतिशय प्रिय सावन मास का शुभारंभ शनिवार से होगा। सावन माह में कुल चार सोमवार मिलेंगे। पहला सोमवार तीन अगस्त को पड़ेगा।

सावन मास में बाबा के दर्शनार्थ उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के मुकम्मल प्रबंध किए जा रहे हैं। शिवालयों को सजाने-संवारने व रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है। दुर्गाकुंड, सारनाथ समेत प्रमुख शिवालयों के आसपास दुकानें सजने लगी हैं तो झूले और चरखियां टंगने लगे हैं। माहौल भी सावनी बहार में पगने लगा है। होटलों, धर्मशालाओं और लाजों में टंगे हाउस फुल के बोर्ड से ही इसका अंदाज लगाया जा सकता है। ऐसे में आसपास के जिलों से दुकानदारों ने नगर में डेरा डाल दिया है। उधर जिला व पुलिस प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों के आसपास सुरक्षा के मुकम्मल प्रबंध किए हैं।

chat bot
आपका साथी