द्वारिकाधीश मंदिर का बदला समय

श्री द्वारिकाधीश मंदिर के समय में रामनवमी आठ अप्रैल से परिवर्तन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया, मंगला आरती प्रात: 6 से 6.15, पंचामृत स्नान प्रात: 6.30, श्रृंगार प्रात:

By Edited By: Publish:Mon, 07 Apr 2014 01:47 PM (IST) Updated:Mon, 07 Apr 2014 04:41 PM (IST)
द्वारिकाधीश मंदिर का बदला समय

मथुरा। श्री द्वारिकाधीश मंदिर के समय में रामनवमी आठ अप्रैल से परिवर्तन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया, मंगला आरती प्रात: 6 से 6.15, पंचामृत स्नान प्रात: 6.30, श्रृंगार प्रात: 8 बजे इसके बाद ग्वाल के दर्शन होंगे। जन्म के दर्शन प्रात: दस बजे से इसके बाद राजभोग के दर्शन हो सकेंगे। उत्थापन के दर्शन रामनवमी के समय परिवर्तन के साथ सायं चार बजे से प्रारंभ हो जाएंगे। शयन के दर्शन सायं 6.30 से 7.30 बजे तक होंगे।

ठा. बांकेबिहारी 11 अप्रैल यानी फूलडोल एकादशी से फूल बंगला में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। लाड़ले बिहारी के श्रद्धालुओं की लाइन इतनी लंबी है, हरियाली तीज तक सजने वाले फूल बंगले बुक हो चुके हैं। श्रद्धालु चाहे, तो आगामी 110 दिनों तक बिहारीजी की फूल बंगला सेवा नहीं कर सकता।

चैत्र मास की शुक्ल पक्ष एकादशी 11 - अप्रैल शुक्रवार को फूलडोल एकादशी से बांकेबिहारी मंदिर में फूल बंगले सजाए जाएंगे। गर्मी के बढ़ते प्रभाव से राहत देने के लिए बांकेबिहारी को फूल बंगले में विराजमान कराया जाता है। सुगंधित और शीतलता देते फूलों के बीच बैठकर आराध्य अपने भक्तों को दर्शन देंगे। फूल बंगले में आराध्य की छवि निहारने को देश- विदेश से लाखों श्रद्धालु हर साल यहां पहुंचते हैं। फूलडोल एकादशी से फूल बंगला सजने का सिलसिला शुरू होगा, जो 30 जुलाई हरियाली तीज को खत्म होगा। खास बात यह है, इतने लंबे समय तक सजने वाले फूल बंगले की सेवा बुक हो चुकी है। सेवायतों का कहना है, अगर कोई श्रद्धालु फूल बंगला की सेवा करना चाहे तो उसे अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा।

इस बार महंगे होंगे- मौसम के मिजाज ने फूल बंगले का बजट बढ़ा दिया है। इसको बनाने में सबसे अधिक प्रयोग रायबेल का होता है। इन दिनों रायबेल की जबर्दस्त कमी है। बढ़ते तापमान के कारण इस बार पैदावार कम हुई है। बाजार में आमतौर पर रायबेल का मूल्य 50 से 80 रुपये किलो रहता है। कम पैदावार के चलते यह फूल मंडी में 700 रुपये किलो तक बिक रहा है।

chat bot
आपका साथी