प्रीति जिंटा ने संगम में लगाई मौन डुबकी

फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा और जाने-माने वाद्ययंत्र वादक (ड्रमर) शिवमणि ने रविवार को मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाई। प्रीति पूरे दिन मौन रहीं। परमार्थ निकेतन के शिविर में यज्ञ के दौरान उन्होंने परिवार की सलामती के लिए आहुतियां भी डालीं।

By Edited By: Publish:Mon, 11 Feb 2013 11:54 AM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2013 11:54 AM (IST)
प्रीति जिंटा ने संगम में लगाई मौन डुबकी

इलाहाबाद। फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा और जाने-माने वाद्ययंत्र वादक (ड्रमर) शिवमणि ने रविवार को मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाई। प्रीति पूरे दिन मौन रहीं। परमार्थ निकेतन के शिविर में यज्ञ के दौरान उन्होंने परिवार की सलामती के लिए आहुतियां भी डालीं। वहीं शिवमणि ने परमार्थ शिविर में अपनी प्रस्तुति से देसी व विदेशी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। परमार्थ के शिविर में सुबह मौनी अमावस्या के अवसर पर देश व दुनिया के लोगों की सलामती के लिए यज्ञ किया गया। इस मौके पर परमार्थ के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि जी ने गोविंद बोलो हरि, गोपाल बोलो गाकर लोगों को भावविभोर कर दिया। दैवी सम्पद अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय के ऋषि कुमारों ने उनका स्वागत किया। प्रीति ने मौनी अमावस्या के कारण मौन धारण कर रखा था। इसलिए उन्होंने मीडिया से बात तो नहीं की हालांकि यज्ञशाला में पहुंचकर परिवार की सलामती के लिए आहुति जरूर डाली। इसके बाद वे मुनि जी व शिवमणि के साथ संगम में डुबकी लगाने पहुंचीं। शिविर से अरैल तट पहुंचने पर उन्होंने सफाई अभियान के दौरान श्रमदान भी किया। संगम में डुबकी के बाद भी सफाई अभियान चला। कार्यक्रम के दौरान साध्वी भगवती, राम महेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी