Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज के दिन न करें ये गलतियां, वरना प्रेम संबंधों में आएंगी दूरियां

फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से साधक को जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन मथुरा में फूलों की होली का आयोजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फुलेरा दूज के दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Publish:Sat, 09 Mar 2024 02:00 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2024 02:00 PM (IST)
Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज के दिन न करें ये गलतियां, वरना प्रेम संबंधों में आएंगी दूरियां
Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज के दिन भूलकर भी न करें कार्य, वरना प्रेम संबंधों में आएंगी दूरियां

HighLights

  • फुलेरा दूज का पर्व श्री राधा कृष्ण को समर्पित है।
  • इस साल फुलेरा दूज 12 मार्च 2024 को मनाई जाएगी।
  • इस दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Phulera Dooj 2024: हर वर्ष फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस तिथि पर श्री राधा-कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से साधक को जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन मथुरा में फूलों की होली का आयोजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फुलेरा दूज के दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन वर्जित कार्यों को करने से इंसान को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं फुलेरा दूज के दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए।  

यह भी पढें: Phulera Dooj 2024: प्यार में मिलेगी सफलता, वैवाहिक जीवन होगा सुखी, फुलेरा दूज पर चढ़ाएं भगवान कृष्ण को ये चीजें

न करें ये काम

फुलेरा दूज के दिन धूम्रपान, शराब और मांसाहार चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।   ध्यान रखें कि इस दिन श्री राधा कृष्ण को अर्पित किया हुआ गुलाल किसी के पैरों में न आए।   इसके अलावा इस दिन किसी के बारे में मन में गलत न सोचें और बढ़े-बुजुर्गों, महिलाओं का अपमान न करें।  फुलेरा दूज के दिन श्री राधा-कृष्ण के अलावा भगवान शिव और मां पार्वती की भी पूजा की जाती है, तो ऐसे में श्री राधा-कृष्ण के साथ भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा करना न भूलें। फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा एक साथ करें। मान्यता है कि श्री राधा कृष्ण की पूजा अलग-अलग करने से प्रेम संबंधों में दूरियां आने लगती हैं।  

फुलेरा दूज 2024 शुभ मुहूर्त

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 11 मार्च को सुबह 10 बजकर 44 मिनट से शुरू हो रही है और इसके अगले दिन यानि 11 मार्च को सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर तिथि का समापन होगा। ऐसे में फुलेरा दूज का त्योहार 12 मार्च को मनाया जाएगा।

यह भी पढें: Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज पर इस विधि से करें श्री राधा-कृष्ण की पूजा, वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Pic Credit- Freepik

chat bot
आपका साथी