Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने बताई है धनवान व्यक्ति की ये पहचान, आज ही करें इन पर विचार

कई मान्यताओं के अनुसार नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार बताया गया है। उत्तराखंड में बाबा नीम करोली का कैंची धाम स्थापित है जहां आज भी दूर-दूर से लोग अपनी अर्जी लेकर पहुंचते हैं। ऐसे में यदि आप उनके कुछ विचारों को अपने जीवन में उतारते हैं तो आपको धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Publish:Wed, 24 Apr 2024 04:19 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2024 04:19 PM (IST)
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने बताई है धनवान व्यक्ति की ये पहचान, आज ही करें इन पर विचार
Neem Karoli Baba नीम करोली बाबा ने बताई है धनवान व्यक्ति की ये पहचान

HighLights

  • 20वीं सदी के महान संतों में शामिल हैं नीम करोली बाबा।

धर्म डेस्क , नई दिल्ली। Neem Karoli Baba: 20वीं सदी के महान संतों में शामिल, नीम करोली बाबा अपने दिव्य शक्तियों के कारण लोकप्रिय हैं। नीम करोली बाबा में कई लोगों की आस्था है। इनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। उनके द्वारा दिए गए विचारों पर लोग आज भी अमल करते हैं। ऐसे में नीम करोली बाबा ने अमीर व्यक्ति की एक खास पहचान बताई है। आइए जानते हैं नीम करोली बाबा के ये विचार।

न करें ये गलती

नीम करोली बाबा कहते हैं कि धन अर्जित करने के साथ साथ उसे खर्च करना भी जरूरी है। क्योंकि उनके अनुसार धन संचित करते रहने से एक दिन में जरूर समाप्त हो जाता है। इसकी जगह आप धन का सही प्रयोग करना सीखें।

ऐसे धनवान होने का कोई लाभ नहीं

हर व्यक्ति अमीर नहीं हो सकता। धनवान केवल वही बन सकता है, जिसे धन का सही प्रयोग करना आता हो और उसकी उपयोगिता मालूम हो। व्यक्ति को पता होना चाहिए कि धन को कहां और कैसे खर्च करना है। बाबा नीम करौली का यह भी मानना है कि यदि आपका धन किसी जरूरतमंद के काम नहीं आता, तो आपके धनवान होने का कोई अर्थ नहीं है।

यह भी पढ़ें - Neem Karoli Baba: घर बैठे ऐसे पहुचाएं नीम करौली बाबा तक अपनी अर्जी, संकटों से मिलेगी मुक्ति

असल में कौन है अमीर

नीम करोली बाबा ने अमीर व्यक्ति की एक खास पहचान बताई है। उसका मानना है कि जिस व्यक्ति का चरित्र और आचरण अच्छा होता है और जो ईश्वर में विश्वास रखता है, असल में वही दुनिया का सबसे बड़ा धनी व्यक्ति है। इसलिए अमीर बनने के लिए व्यक्ति में यह तीन गुण जरूर होने चाहिए। इन गुणों वाले व्यक्ति को गरीब नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ें - जीवन दर्शन: जीवन में हमेशा रहना चाहते हैं सुखी और प्रसन्न, तो इन बातों को जरूर करें आत्मसात

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

chat bot
आपका साथी