Mona Singh Birthday: श्रवण नक्षत्र के दूसरे चरण में हुआ है मोना सिंह का जन्म, जानें कैसा है इनका स्वभाव

Mona Singh Birthday मोना सिंह एक भारतीय मॉडल और टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हैं। वह बेहद लोकप्रिय टीवी शो जस्सी जैसी कोई नहीं और क्या हुआ तेरा वादा में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। मोना ने टीवी पर कई रियलिटी शो भी होस्ट किए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 08:30 AM (IST)
Mona Singh Birthday: श्रवण नक्षत्र के दूसरे चरण में हुआ है मोना सिंह का जन्म, जानें कैसा है इनका स्वभाव
Mona Singh Birthday: श्रवण नक्षत्र के दूसरे चरण में हुआ है मोना सिंह का जन्म, जानें कैसा है इनका स्वभाव

Mona Singh Birthday: मोना सिंह एक भारतीय मॉडल और टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हैं। वह बेहद लोकप्रिय टीवी शो जस्सी जैसी कोई नहीं और क्या हुआ तेरा वादा में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। मोना ने टीवी पर कई रियलिटी शो भी होस्ट किए हैं, जिनमें झलक दिखला जा 4 शामिल हैं। उन्होंने टीवी के अलावा बॉलिवुड में भी काम किया है जिसमें 3 इडियट्स, उत्तर पतंग आदि शामिल हैं। आज इनका 39वां जन्मदिन है। इनका जन्म 8 अक्टूबर 1981 में पुणे, भारत में हुआ था। ज्योतिष के मुताबिक, धनु लग्न एवम मकर राशि में हुआ था। आइए जानते हैं कि इनकी कुंडली क्या कहती है। लेकिन उससे पहले हम उन सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं जो 8 अक्टूबर को मोना सिंह के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

ज्योतिषाचार्य पं. दयानंद शास्त्री ने बताया कि मोना सिंह का जन्म धनु लग्न एवम मकर राशि में 8 अक्टूबर 1981 को पुणे महाराष्ट्र मदन हुआ है। उनकी जन्म कुण्डली में पूर्ण कालसर्प योग/पितृदोष बना हुआ है। अष्टम भाव में मंगल रह की युति से अंगारक योग स्थित हैं। गजकेसरी योग भी बना हुआ हैं, चन्द्र, गुरु की युति के कारण। दशम स्थान में कन्या राशि में सूर्य, शनि एवम वृहस्पति की युति स्थित हैं। धन भावस्थ चन्द्रमा भी केतु भी पीड़ित हैं।

मोना सिंह का जन्म श्रवण नक्षत्र के दूसरे चरण में हुआ है। वर्तमान में वृहस्पति की विंशोत्तरी महादशा चल रही है जो 24 जुलाई 2013 से 24 जुलाई 2029 तक रहेगी। अंतर्दशा केतु की चल रही है 29 जून 2020 से 5 जून 2021 तक रहेगी। मकर राशि के जातकों के स्वभाव की बात करें तो ये थोड़े जिद्दी एवं कठोर स्वभाव वाले होते हैं। अगर जातक की कुंडली में शनि की स्थिति शनि शुभ नहीं है तो मकर राशि का जातक निराशावादी व क्रूर स्वभाव भी हो सकता है। ये थोड़े आलसी व लापरवाह किस्म के होते हैं। इनका दाम्पत्य जीवन सामान्य होता है। लेकिन हठी या अपनी बात पर अड़े रहने की आदत के चलते इनके जीवनसाथी से अक्सर मतभेद रहते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ' 

chat bot
आपका साथी