राशि फल 2018: जाने कैसा होगा मीन राशि वालों के लिए साल

2018 शुरू होने जा रहा है, नये साल में राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने के लिए उत्‍सुकता होगी। पंडित विजय त्रिपाठी से आज जाने मीन राशि के बारे में।

By Molly SethEdited By: Publish:Sat, 30 Dec 2017 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jan 2018 10:50 AM (IST)
राशि फल 2018: जाने कैसा होगा मीन राशि वालों के लिए साल
राशि फल 2018: जाने कैसा होगा मीन राशि वालों के लिए साल

मीन राशि अक्षर

दी, दू, थ, झ, दे, दो, चा, और ची अक्षरों से प्रारंभ होता है मीन राशि वालों का नाम। इस राशि वालों के लिए यह वर्ष आर्थिक मजबूती को बढ़ाने वाला रहेगा। भौतिक सुख-सुविधा की उपलब्धता बनी रहेगी। मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। पूर्व में उत्पन्न समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा, शारीरिक स्वास्थ्य प्रायः अनुकूल रहेगा, मानसिक सुख-शांति बनी रहेगी, पुरूषार्थ-पराक्रम और प्रभाव के विस्तार से व्यक्तित्व में निखार आयेगा, नये क्षेत्र में लाभकारी निवेश बढ़ेगा। व्यावसायिक गतिरोध दूर होकर सफलता मिलेगी, लाभ के अनेक अवसर सुलभ होंगे। व्यावसायिक यात्राएं सफल, नौकरी पेशेवाले लोगों के लिए समय उत्साहवर्धक है। व्यक्तित्व व पराक्रम से अपनी स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, कुछ शत्रु आपको कष्ट पहुंचा सकते हैं, भरोसे के लोगों से विश्वासघात हो सकता है, अतः नये व्यक्ति से थोड़ा सतर्क रहें। सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए किये गये प्रयास सफल होंगे, यात्रा देशाटन का प्रबल योग है। परिवार में छिट-पुट तकरार के छोड़कर स्थिति सामान्य रहेगी।     

शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में असर

इस वर्ष मीन राशि वालों को शिक्षा-परीक्षा में परिश्रम तथा गुरूजनों व मित्रों के सहयोग से सफलता मिलेगी, पूवार्ध में कुछ अड़चनें आयेंगी, शैक्षिक क्षेत्र में आलस्य और लापरवाही भविष्य के लिए कष्टप्रद साबित होगी। शैक्षिक कार्यों को आज की बजाय कल पर टालना भविष्य के लिये शुभ संकेत नहीं। शैक्षिक कार्यों को यथा समय निपटा लेना ही उचित है। प्रतियोगिता की दृष्टि से पुलिस, प्रशासन, सेना, खनिज कंपनियों, लौह उपकरण बनाने वाली कंपनियों, केमिकल इंजीनियरिंग, सौंदर्य प्रसाधन, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रानिक वस्तुएं बनाने वाली कंपनी, भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों में प्रयास करने चाहिये, कामयाबी मिलेगी। 

आर्थिक क्षेत्रों पर प्रभाव

आर्थिक दृष्टि से यह समय अनुकूल चल रहा है। यह आप पर निर्भर करता है कि अपनी नित्य की कमाई से कितना संचय कर सकते हैं, पूर्वनियोजित कार्यों में सफलता मिलेगी, आयात-निर्यात की वस्तुओं पर पूंजी निवेश कर सकते हैं। राजनैतिक क्षेत्र से भी धन लाभ हो सकता है। इस वर्ष आपके लिये आर्थिक क्षेत्र में नयी सम्भावनायें होंगी। लेन-देन के मामले में सावधानी बरतनी चाहिये। यदि नौकरी में हैं तो प्रोन्नति की स्थितियां बनती हैं। शेयर्स, लाटरी, सट्टा आदि से धन तो मिलेगा पर उसका संचय न हो सकेगा। आर्थिक क्षेत्र में पूँजी निवेश के लिये राष्ट्रीय बचत पत्र, कृषि योग्य जमीन, मकान, आदि की खरीद कर सकते हैं। कोयला, लोहा, केमिकल, पैट्रोलियम आदि में धन लगाना उचित हैं। यह वर्ष व्यावसायिक दृष्टिकोण से आपको काफी शुभदायक रहेगा । राजनैतिक व्यक्तियों से इस वर्ष अच्छे सम्पर्क बनेंगे, व्यावसायिक मामलों में इनका उपयोग कर सकते हैं। नये कार्य व्यापार को बढ़ाने अथवा पुराने व्यापार का विस्तार करने हेतु यह वर्ष अति उत्तम रहेगा। 

स्वास्थ्य एवं परिवार के क्षेत्र में

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष अच्छा जायेगा, वर्ष के मध्य में नेत्र अथवा उदर रोग हो सकता है। परिवार में छिटपुट तकरार को छोड़कर स्थिति सामान्य रहेगी। दाम्पत्य जीवन में पूरे वर्ष खुशहाली का एहसास होता रहेगा, पत्नी की मान-मनुहार पूरी करने में कामयाबी हासिल करेंगे। बच्चों में खुशहाली रहेगी। कहीं दूर की यात्रा का अवसर भी बन सकता है। वर्ष के उत्तरार्ध में मांगलिक कार्यों का सम्पादन करेंगे। धर्म, अध्यात्म में विशेष रूचि रहेगी। व्यक्तित्व का विकास होगा। यदि अविवाहित हैं तो बहुत सम्भव है कि इस वर्ष आपका विवाह हो जाये।

शुभ तारीखें

जनवरी- 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 31। फरवरी- 01, 02, 03, 04, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28। मार्च- 01, 02, 03, 04, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 29, 30, 31। अप्रैल- 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30। मई-01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 29, 30, 31। जून- 01, 02, 03, 08, 09, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 26, 27, 28, 29, 30। जुलाई- 01, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28। अगस्त- 01, 02, 03, 04, 05, 06, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 29, 30, 31। सितम्बर- 01, 02, 03, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 30। अक्टूबर- 04, 05, 06, 07, 08, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 31। नवम्बर- 01, 02, 03, 04, 05, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30। दिसम्बर- 01, 02, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29।

अनुकूल रत्न

मीन राशि वाले पुखराज सोने या चांदी की अंगूठी में अथवा उपरत्न सुनहला सोने या चांदी की अंगूठी में अथवा जड़ी में भारंगी की जड़ी गुरूवार को पुष्य नक्षत्र में धारण करें। 

chat bot
आपका साथी