महाकाल मंदिर के ड्राय फ्रूट प्रसाद के पैकेट में निकले कीड़े

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के ड्राय फ्रूट प्रसाद के तीन पैकेट में सोमवार को कीड़े निकले। प्रसाद खरीदने वाले गुजरात के श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत मंदिर प्रशासन से की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पैकेट जब्त कर लिए हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 03:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 03:23 PM (IST)
महाकाल मंदिर के ड्राय फ्रूट प्रसाद के पैकेट में निकले कीड़े

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के ड्राय फ्रूट प्रसाद के तीन पैकेट में सोमवार को कीड़े निकले। प्रसाद खरीदने वाले गुजरात के श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत मंदिर प्रशासन से की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पैकेट जब्त कर लिए हैं।

अफसरों के अनुसार मंगलवार को इन्हें जांच के लिए खाद्य व औषधि प्रशासन को भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने पर प्रसाद सप्लाई करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि प्रसाद का विक्रय मंदिर प्रबंध समिति करती है। हाल ही में यह दूसरा मामला है, जब प्रसाद को लेकर शिकायत सामने आई है।

chat bot
आपका साथी