Lord Hanuman Bhog: हनुमान जी की पूजा से संकटों का होगा निवारण, जरूर लगाएं इन चीजों का भोग

सनातन धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। मान्यता है कि प्रभु की पूजा और व्रत करने से साधक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन के लिए संकटों से छुटकारा मिलता है। पूजा के दौरान प्रभु को विशेष चीजों का भोग लगाना फलदायी होता है।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Publish:Mon, 29 Apr 2024 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2024 08:00 PM (IST)
Lord Hanuman Bhog: हनुमान जी की पूजा से संकटों का होगा निवारण, जरूर लगाएं इन चीजों का भोग
Lord Hanuman Bhog: हनुमान जी की पूजा से संकटों का होगा निवारण, जरूर लगाएं इन चीजों का भोग

HighLights

  • मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है।
  • पूजा के दौरान प्रभु को विशेष चीजों का भोग लगाएं।
  • हनुमान जी को बूंदी प्रिय है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman ji ke bhog: सनातन धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा और व्रत करने का विधान है। मान्यता है कि प्रभु की पूजा और व्रत करने से साधक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन के लिए संकटों से छुटकारा मिलता है। अगर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन पूजा के दौरान बजरंगबली को प्रिय चीजों का भोग लगाएं। माना जाता है कि प्रभु को विशेष चीजों को लगाने से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें: Rahu Upay: जीवन की मुश्किलें बढ़ा सकता है राहु, इन अचूक उपायों से मिलेगी राहत

हनुमान जी के प्रिय भोग

मंगलवार के दिन सुबह बजरंगबली की पूजा-अर्चना करें। इसके बाद उन्हें बूंदी का भोग लगाएं। क्योंकि प्रभु को बूंदी प्रिय है। माना जाता है कि भोग में बूंदी को शामिल करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके अलावा हनुमान जी को इमरती का भी भोग लगा सकते हैं। मान्यता है कि भगवान को इमरती अर्पित करने से वह प्रसन्न होते हैं। पवनपुत्र हनुमान जी को पान का बीड़ा का भोग लगाएं। मान्यता है कि साधक के हर पीड़ा से मुक्त कराने का प्रभु बीड़ा उठाते है। ऐसा माना जाता है कि बजरंगबली को पान का बीड़ा अर्पित करने से दुश्मन से छुटकारा मिलता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ और चने का भी भोग लगा सकते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, गुड़ और चने का भोग लगाने से साधक की सभी परेशानी दूर होती है। अगर आप आर्थिक और मानसिक लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। लड्डू का भोग लगाने से साधक को आर्थिक लाभ मिलता है।

भोग मंत्र

त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं घोड़े की नाल, सुख-सौभाग्य में होगी अपार वृद्धि

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

chat bot
आपका साथी