कहीं ऑनलाइन, कहीं फोटो में पति का दीदार

विधानसभा चुनावी ड्यूटी पर तैनात हजारों कर्मियों की पत्नियां करवा चौथ व्रत पर पति का दीदार नहीं कर पाई। कई जगह पति की फोटो से ही महिलाओं को काम चलाना पड़ा तो कई महिलाओं ने ऑनलाइन व्रत का समापन किया। हिमाचल में चार नवंबर को चुनाव होंगे। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने 31908 कर्मचारियों-अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया है।

By Edited By: Publish:Sat, 03 Nov 2012 12:20 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2012 12:20 PM (IST)
कहीं ऑनलाइन, कहीं फोटो में पति का दीदार

शिमला, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनावी ड्यूटी पर तैनात हजारों कर्मियों की पत्नियां करवा चौथ व्रत पर पति का दीदार नहीं कर पाई। कई जगह पति की फोटो से ही महिलाओं को काम चलाना पड़ा तो कई महिलाओं ने ऑनलाइन व्रत का समापन किया।

हिमाचल में चार नवंबर को चुनाव होंगे। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने 31908 कर्मचारियों-अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया है। ऐसे कर्मचारियों-अधिकारियों की पत्नियां करवा चौथ पर पति की गैर मौजूदगी से मायूस रही। पूरे प्रदेश में निर्वाचन विभाग ने 7253 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। हर स्टेशन पर एक पीठासीन अधिकारी व तीन पोलिंग अधिकारी तैनात किए गए हैं। निर्वाचन विभाग के मुताबिक कांगड़ा जिले में 1545, चंबा में 572, कुल्लू में 474, मंडी में 1064, हमीरपुर में 514, ऊना में 500, सोलन में 516, सिरमौर में 518, शिमला में 992, किन्नौर में 118 तथा लाहुल-स्पीति में 89 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी