June Grah Gochar 2023: जून मास इन 3 ग्रहों की बदलने वाली है चाल, इन लोगों को मिलेगा लाभ

June Grah Gochar 2023 सभी ग्रह एक अवधि के बाद ग्रह गोचर करते हैं जिसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग प्रकार से पड़ता है। बता दें कि जून मास में कई ग्रह अपनी चाल बदलने वाले हैं। आइए जानते हैं-

By Shantanoo MishraEdited By: Publish:Mon, 22 May 2023 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 22 May 2023 06:11 PM (IST)
June Grah Gochar 2023: जून मास इन 3 ग्रहों की बदलने वाली है चाल, इन लोगों को मिलेगा लाभ
June Grah Gochar 2023: जून मास में ये ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन।

नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क | June Grah Gochar 2023: जून मास शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। बता दें कि इस मास का अध्यात्मिक और ज्योतिष दृष्टिकोण से विशेष महत्व है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, जून मास में 3 ऐसे ग्रह हैं जो अपनी चाल बदलने वाले हैं। ग्रहों के गोचर से कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तो कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस अवधि में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं, जून मास में कौन से ग्रह कब करेंगे गोचर और किन लोगों को मिलेगा लाभ।

बुध गोचर 2023

7 जून को बुध ग्रह वृषभ राशि में गोचर करेंगे। बुध ग्रह तेज बुद्धि और स्वास्थ्य के कारक ग्रह हैं। बुध के गोचर से जातक को व्यापार क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है। साथ ही बुध के शुभ प्रभाव से स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलता है। वहीं बुध के अशुभ प्रभाव के कारण जातकों को इन क्षेत्रों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

सूर्य गोचर 2023

सूर्य देव 15 जून को मिथुन राशि में गोचर करेंगे, जिस वजह से इस दिन को मिथुन संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि सूर्य ग्रहों के देवता हैं और इनके राशि परिवर्तन करने से सभी राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। इस दौरान कुछ जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा तो कुछ राशियों को व्यवसाय, शिक्षा या आर्थिक क्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

बुध गोचर 2023

जून मास के अंत में यानी 24 जून को बुध देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस अवधि में सूर्य देव भी मिथुन राशि में विराजमान होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध के मिथुन राशि में गोचर से वह नीच अवस्था में आ जाते हैं। वहीं इस अवधि में जातकों की संवाद क्षमता में बढ़ोतरी होती है और कला में निपुणता आती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

chat bot
आपका साथी