Happy Janmashtami 2020: आज जन्माष्टमी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये बधाई संदेश, मिले बाल गोपाल का आशीर्वाद

Happy Janmashtami 2020 आज देशभर भर में जन्माष्टमी की धूम है। इस अवसर पर आप अपने प्रियजनों को ये शानदार बधाई संदेश और WhatsApp मैसेज या Facebook स्टेटस भेजें।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:09 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 07:55 PM (IST)
Happy Janmashtami 2020: आज जन्माष्टमी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये बधाई संदेश, मिले बाल गोपाल का आशीर्वाद
Happy Janmashtami 2020: आज जन्माष्टमी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये बधाई संदेश, मिले बाल गोपाल का आशीर्वाद

Happy Janmashtami 2020: आज 12 अगस्त दिन बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। इस बार नक्षत्र और तिथि दो अलग-अलग दिन होने के कारण 11 और 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जा रही है। बाल गोपाल श्रीकृष्ण ने भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिया था। लेकिन इस बार तिथि और नक्षत्र एक ही दिन नहीं पड़े हैं। आज मथुरा समेत देश के कई ​हिस्सों में बाल गोपाल कृष्ण का जन्मोत्सव होगा और मंगल गीत गाए जाएंगे।

हम सभी हर पर्व पर जिस तरह से अपने परिवारवालों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजते हैं ठीक इसी तरह हम सभी जन्माष्टमी पर भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश, जन्माष्टमी इमेज आदि भेजते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं। जब कोरोना के इस काल के दौरान हम अपने परिजनों से मिल नहीं सकते हैं ऐसे में WhatsApp मैसेज या Facebook स्टेटस और पोस्ट ही एक मात्र तरीका बचते हैं सभी के एक साथ रहने के। हम आपके लिए कुछ जन्माष्टमी इमेज और मैसेज लाएं हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिजनों को भेज सकते हैं।

आजकल इमेजेज का भी काफी चलन है। ऐसे में यहां जो हम आपको इमेजेज दे रहे हैं वो आप अपने दोस्तों को शुभकामनाओं के तौर पर भेज सकते हैं। 

जन्माष्टमी शुभकामना संदेश:

1. फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी।

और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी।

Happy Janmashtami 2020 

2. अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम।

कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।

Happy Janmashtami 2020  

3. नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।

आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।

Happy Janmashtami 2020

 

4. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम। 

लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।

सांवरे की बंसी को बजने से काम।

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम। 

जन्माष्टमी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।

5. पलकें झुकें और नमन हो जाए,

मस्तक झुके और वंदन हो जाए,

ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया

कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।

-Happy Janmashtami 2020

 6. प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो

दिल की हर इच्छा पूरी होगी

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी 

7. कृष्ण जिनका नाम,

गोकुल जिनका धाम,

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

हम सब का प्रणाम,

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई 

8. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए

आप खुशियों के दीप जलाएं

परेशानी आपसे आंखे चुराए

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

हैप्पी जन्माष्टमी 2020

9. छीन लूं तुझे दुनिया से

मेरे बस में नहीं,

मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,

ये भी किसी के बस में नहीं

जन्माष्टमी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं 

10. माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

-Happy Janmashtami 2020 

chat bot
आपका साथी