Happy Hanuman Jayanti 2019 Wishes & Images: आज हनुमान जयंती पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti 2019 Wishes Imagesआज हनुमान जयंती को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आप भी अपने परिजनों को संदेश भेजकर हनुमान जयंती की बधाई दें।

By Rizwan MohammadEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 01:13 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:48 AM (IST)
Happy Hanuman Jayanti 2019 Wishes & Images: आज हनुमान जयंती पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं
Happy Hanuman Jayanti 2019 Wishes & Images: आज हनुमान जयंती पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

नई दिल्‍ली, जेएनएन। आज हनुमान जयंती है। मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम के भक्‍त हनुमान की जयंती को पूरे हर्षोल्‍लास के साथ मना रहे हैं। मान्‍यता है कि हनुमान ही ऐसे भगवान हैं जो कलयुग में भी पृथ्‍वी पर मौजूद हैं। हनुमान को बजरंगबली, पवन पुत्र, अंजनी पुत्र के नाम से भी जाना जाता है। चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमानजी की जयंती मनाई जाती है। कई लोग भगवान बजरंग बली को प्रसन्‍न करने के लिए उपवास भी रखते हैं। बजरंग बली अपने भक्तों की हर मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। भगवान हनुमान की जयंती पर अपने रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों को यह शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दें।

1:
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासाये रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई।

2:
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

3:
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन
दुःख-भंजन और निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।

4: करो कृपा मुझ पर हे हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

5:
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती

6:
जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का
जलाई विशाल लंका जिसने अपनी पूंछ से
जन्मदिवस है उस बलवान का
बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का

7:
बजरंग बली जिनका नाम है
सत्संग करना जिनका काम है
ऐसे हनमंत लाल को मेरा प्रणाम है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।


8: जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहूं लोक उजागर
राम दूत अतुलित बल धामा
अंजनिपुत्र पवन सुत नाम
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

9:
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का
सबको बधाई हो जन्मदिवस भगवान का।

10:
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम बनता है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान शिव का 11वां अवतार हैं हनुमान

हनुमान जी भगवान शिव के 11वें अवतार हैं। उन्‍हें भक्‍तों का मंगल करने और श्रीराम की मदद करने के लिए धरती पर जन्‍म लेना पड़ा। कहा जाता है कि समुद्र मंथन के बाद अमृत को असुरों से बचाने के लिए भगवान विष्‍णु ने मोहिनी रूप धारण किया था। भगवान विष्‍णु के इस रूप को देखकर भगवान शिव मोहित होकर कामातुर हो गए। तब शिवजी के अंश को पवनदेव ने वानर राज केसरी की पत्‍नी अंजना के गर्भ में डाल दिया। इसके परिणाम स्‍वरूप हनुमान ने वानर रूप में जन्‍म लिया। इसीलिए हनुमान को शिव का 11वां रुद्र अवतार कहा जाता है। श्रीराम ने हनुमान जी को कलयुग के अंत तक धर्म की रक्षा के लिए पृथ्‍वी पर रहने का आदेश दिया है। इसी लिए कहा जाता है कि हनुमान कलयुग में भी सशरीर मौजूद हैं।  

chat bot
आपका साथी