Happy Birthday Satya Nadella: वृष लग्न में जन्मे हैं सत्य नडेला, जानें क्या कहते हैं इनके सितारे

Satya Nadella Birthday माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सत्य नडेला का आज 53वां जन्मदिन है। ये भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 10:37 AM (IST)
Happy Birthday Satya Nadella: वृष लग्न में जन्मे हैं सत्य नडेला, जानें क्या कहते हैं इनके सितारे
Happy Birthday Satya Nadella: वृष लग्न में जन्मे हैं सत्य नडेला, जानें क्या कहते हैं इनके सितारे

Happy Birthday Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सत्य नडेला का आज 53वां जन्मदिन है। ये भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं। इनका जन्म 19 अगस्त 1967 में हैदराबाद में हुआ था। इनके पिता का नाम बुक्कपुरम नडेला युगंधर और माता का नाम प्रभाती युगधर है। इनकी पत्नी का नाम अनुपमा नडेला है। इन्हें वर्ष 2019 मेफाइनेंशियल टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया था। वहीं, वर्ष 2020 में इन्हें ग्लोबल इंडियन बिजनेस आइकन का सम्मान भी दिया गया है। ज्योतिष के अनुसार, इनका जन्म वृष लग्न में हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि सत्य नडेला की कुंडली इनके बारे में क्या कहती है। लेकिन उससे पहले हम उन सभी लोगों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं जो 19 अगस्त को सत्य नडेला के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

ज्योतिषाचार्य साक्षी शर्मा के अनुसार, वृष लग्न में जन्मे जातक आभूषण, सुगन्धित पदार्थ, संगीत कला, भवन निर्माण, बैंकिंग, विज्ञापन अथवा प्रचार व्यवसाय में अधिक सफलता प्राप्त करते हैं। ये जातक कभी खाली नहीं रहते है, ये हमेशा ही कुछ न कुछ करना पसंद करते हैं। ये शोध प्रवृत्ति के होते हैं। हमेशा ही नवीन खोज में लगे रहते हैं। अड़ियल स्वभाव का होने के कारण ये यदि किसी कार्य को करने की एक बार मन में ठान लें तो उसे करके ही दम लेते हैं।

शासन करने की क्षमता इनमें स्थित होती है। यदि गलती से इनसे कोई गलत या अनुचित कार्य हो भी जाता है तो उसके लिए ये कई घंटों पछतावा करते हैं। ऐसे व्यक्ति मेहनती, स्थिर विचार वाले, स्वभाव से सज्जन, धीर किन्तु शान्त प्रवृत्ति वाले, स्वार्थी, काम सम्बन्ध में रूचि रखने वाले, अपनी इच्छानुसार कार्य करने वाले, दूसरों से ईर्ष्या रखने वाले, तीव्र स्मरण शक्ति से युक्त, काव्य के प्रति रूचि रखने वाले, चतुर नीतिज्ञ एवं सम्बन्धियों एवं मित्रों की सहायता से धन अर्जित करने वाले होते हैं। वृष लग्न में जन्मे जातकों का भाग्योदय 25, 28, 36 एवं 42 वें वर्ष में होता है।

डिस्क्लेमर-

''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्स माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी. ''  

chat bot
आपका साथी