इसलिए हनुमान चालीसा पढ़ने वालों के कष्टों को करते हैं दूर

शारीरीक क्षमता, एकाग्र चित्त और तेज़ दिमाग, सभी रोगों से मुक्ति के लिए हनुमान चालीसा बहुत ही उपयोगी है ।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 30 May 2016 02:59 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 10:22 AM (IST)
इसलिए हनुमान चालीसा पढ़ने वालों के कष्टों को करते हैं दूर

संकट कटै मिटै सब पीरा । जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ।।

बचपन से ही हमें इस दोहे के बारे में बताया गया है कि अगर कभी भी मन अशांत लगे या फ़िर किसी चीज़ से डर लगे तो, हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। उपर्युक्त दोहे का मतलब भी यही है। ऐसा करने से मन शांत होता है और डर भी नहीं लगता। हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा का बड़ा ही महत्व है। हनुमान चालीसा पढ़ने से हमारे ऊपर शनि ग्रह का प्रभाव कम होता है। हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त हुए हैं। धार्मिक मान्यताओं के आधार पर महावीर को शंकर जी के अवतार के रूप में जाना जाता है।

हनुमान ही एक ऐसे भगवान हैं जो कलयुग में भी मौजूद हैं। वो ताक़तवर, बलशाली, बुद्धिमान और एक सच्चे सेवक हैं। रामचरित् मानस में उनके कारनामों का बखान है। हनुमान जी की सबसे बड़ी विशेषता है कि वो अपने भक्तों का ध्यान रखते हैं।

रात के समय हनुमान चालीसा को 8 बार पढ़ेे ।

जिन लोगों को रात मे डर लगता है या फ़िर डरावने विचार मन में आते रहते हैं, उन्हें रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये ।

हनुमान जी हर बुरी आत्माओं का नाश कर के लोगों को उससे मुक्ति दिलाते हैं ।

हनुमान चालीसा पढ़ कर आप शनि देव को खुश कर सकते हैं. इससे जीवन में सुख-शांति बरकरार रहती है ।

शारीरीक क्षमता, एकाग्र चित्त और तेज़ दिमाग के लिए हनुमान चालीसा काफ़ी उपयोगी है ।

सभी रोगों से मुक्ति के लिए हनुमान चालीसा बहुत ही उपयोगी है ।

व्यापार की सफ़लता के लिए हनुमान जी को याद करना बहुत अच्छा रहता है ।

शादी-विवाह, जन्म और जनेऊ धारण जैसे कर्मकांडो के लिए हनुमान जी का स्मरण करना बहुत ही प्रभावशाली होता है ।

मानसिक तनाव, असहाय लोगों को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, इससे लाभ मिलता है ।

हनुमान जी भगवान राम के सच्चे सेवक हैं, उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी भगवान की सेवा में लगा दी. लोगों का मानना है कि बजरंगी आज भी हमारे बीच में हैं और हमारी दुखों का निवारण करते हैं । हम भी हनुमान जी को याद कर के अपने सभी दुखों का निवारण कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी