गंगा एक्शन परिवार की मुहिम को धार

गंगा एक्शन परिवार व परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश की पर्यावरण संरक्षण और गंगा प्रदूषण मुक्ति मुहिम को सोमवार को और धार मिल गई, जब अभियान को मुस्लिम जगत ने अपना समर्थन प्रदान किया। अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष इमाम उमेर अहमद इलियासी अरैल स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर पहुंचे, जहां स्वामी चिदानंद मुनि से मिलकर अभियान को लेकर विचार-विमर्श किया।

By Edited By: Publish:Tue, 05 Feb 2013 01:11 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2013 01:11 PM (IST)
गंगा एक्शन परिवार की मुहिम को धार

कुंभनगर। गंगा एक्शन परिवार व परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश की पर्यावरण संरक्षण और गंगा प्रदूषण मुक्ति मुहिम को सोमवार को और धार मिल गई, जब अभियान को मुस्लिम जगत ने अपना समर्थन प्रदान किया। अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष इमाम उमेर अहमद इलियासी अरैल स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर पहुंचे, जहां स्वामी चिदानंद मुनि से मिलकर अभियान को लेकर विचार-विमर्श किया।

इस मौके पर स्वामी चिदानंद मुनि ने उन्हें रुद्राक्ष, नीम व कल्पवृक्ष भेंट किए। इससे अभिभूत इमाम इलियासी ने कहा कि मस्जिदों के परिसर में पांच-पांच पौधे लगाए जाएंगे, जो मुस्लिम धर्म के अलावा हिंदू, सिख, ईसाई, जैन आदि धर्मो के प्रति श्रद्धा के प्रतीक होंगे। उन्होंने कहा कि देश में आपसी भाईचारा बना रहे, इसके लिए मिल-जुलकर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने गंगा-यमुना की स्वच्छता संबंधित अभियान का हिस्सा बनने की इच्छा जताई। महाकुंभ के बाद नई दिल्ली में मुस्लिम समुदाय को संबोधित करने के लिए स्वामी चिदानंद मुनि को निमंत्रण भी दिया। कहा कि इससे उनका संदेश मुस्लिम समुदाय तक पहुंच सकेगा। उन्होंने बताया कि राजधानी में इस कार्यक्त्रम की व्यवस्था ऑल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन द्वारा की जाएगी, जिसमें समाज के हजारों लोग शिरकत करेंगे। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि हम लोग गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम पर एकत्र हुए हैं। अपने पर्यावरण एवं गंगा की रक्षा एवं स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सभी की है। जरूरी है कि हम सभी मिलकर यह कार्य करें। अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष इमाम उमेर अहमद इलियासी ने सोमवार को यहां से रवाना होने से पहले ग्लोबल सिटीजन फोरम के आयोजन में शिरकत की। यह फोरम स्पाइसकॉर्प ग्लोबल के चेयरमैन बीके मोदी ने आयोजित किया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी